अब बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ को मिली देख लेने की धमकी, कहा- तूने मुझे झूठे केस में फंसाया, मैं तुझे…: प्रदेश में आए दिन मिलने लगी धमकियां, आए दिन आम आदमी से लेकर खास तक को मिलने लगी है धमकियां, मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़ को को मिली धमकी, अज्ञात कॉलर ने राजेन्द्र राठौड़ को फोन कर दी देख लेने की धमकी, राठौड़ ने अज्ञात शख्स के खिलाफ डाक के जरिए दर्ज कराई शिकायत, लिखित शिकायत में राठौड़ ने बताया है कि अज्ञात शख्स ने उन्हें कॉल कर दी धमकी, बीती 26 जून को रात 11 बजे राठौड़ के मोबाईल पर आया फोन, कॉलर ने कहा- ‘तूने मुझे फंसाया था झूठे केस में, अब मैं हो गया हूं बरी, देख लूंगा तुझे,’ चूरू विधायक को मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हुआ चौकस, अज्ञात नंबर को ट्रेस करने की की जा रही है कोशश, इस संबंध में एक परिवाद सोमवार को पहुंचा कोतवाली थाने, परिवाद के आधार पर पुलिस ने मामले को लेकर शुरू की कार्रवाई, जांच सौंपी गई हेड कान्स्टेबल कृष्णदेव सिंह को

img 20220705 122742
img 20220705 122742
Google search engine