राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने वाले एंकर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, रोहित ने मांगी योगी से मदद: राहुल गांधी के खिलाफ फ़ेक न्यूज़ मामले में जी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन को गिरफ़्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, गाजियाबाद की नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहने वाले रोहित के घर के बाहर सुबह 5.30 बजे से खड़ी है छत्तीसगढ़ पुलिस, खुद रोहित ने जानकारी के साथ सीएम योगी, एडीजी लखनऊ और एसएसपी गाजियाबाद से मदद मांगते हुए किया ट्वीट, लिखा- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये क़ानूनन सही है?’ जवाब देते हुए रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा- सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है, पुलिस टीम ने आपको दिखाया है कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट, आपको वास्तव में करना चाहिए सहयोग, जांच में होना चाहिए शामिल और अदालत में रखना चाहिए अपना बचाव, वहीं ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी किया ट्वीट- प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार होगी कार्यवाही

img 20220705 093527
img 20220705 093527

Leave a Reply