चार बेल्ट अगर राहुल गांधी को पड़ जाते तो इटली तक के राज बाहर आ जाते- प्रज्ञा ठाकुर का जुबानी हमला

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर दिया बड़ा बयान, सिर्फ पूछताछ की गई तो पूरी कांग्रेस इकट्ठा हो गई, जबकि कांग्रेस ने षड्यंत्र कर मुझे जेल भेजा, वहां नौ साल तक मुझे पीटा गया, उठा-उठा कर पटका गया, आज दाऊद मुझे धमकी देता है कि हम मार देंगे, मैं कहती हूं तुम्हारी औकात क्या है कि तुम एक संन्यासी को मार लो

img 20220705 084536
img 20220705 084536

Politalks.News/MP/PragyaThakur. अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशल हेराल्ड मामले में हुई ईडी की पूछताछ को लेकर सांसद प्रज्ञा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रज्ञा ठाकुर ने अपने 9 वर्ष तक जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि राहुल गांधी को 4 बेल्ट पड़ जाते तो इटली तक के राज उगल देते. ठाकुर ने कहा कि अभी तो सिर्फ पूछताछ की जा रही है और कांग्रेस ने इतना हल्ला मचा दिया है, जबकि मारने पीटने के लिए तो कांग्रेस ने षड्यंत्र करके साध्वी प्रज्ञा को बुलाया था.

आपको बता दें, मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी संग्राम जोरों पर है. प्रचार-प्रसार में लगे नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तीखी हो चली है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में पहुंची भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी पीएम मोदी के कार्यकाल में ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया, मारने पीटने के लिए नहीं. मारने पीटने के लिए तो कांग्रेस ने षड्यंत्र करके साध्वी प्रज्ञा को बुलाया था. प्रज्ञा ने कहा कि, ‘मैं कहती हूं जितने बेल्ट मुझे पड़े, जितना उठा-उठा कर मुझे पटका, जितना मुझे मारने का प्रयास किया और जितना मुझे प्रताड़ित किया, मैं कहती हूं 4 बेल्ट अगर ये राहुल गांधी को पड़ जाते तो इनके पुरखें याद आ जातीं. दो बार इनको उठाकर पटक दिया जाता है तो ये अपना खानदान का जो किया वो भी बोते और जो नहीं किया वो भी बोते, यहां से लेकर इटली तक के सारे राज बाहर आ जाते, क्योंकि नैतिकता तो इनके अंदर है ही नहीं.’

यह भी पढ़े: एक बार मेरे कान में बोल देते, मैं उद्धव से बात करके शिंदे को बनवा देता मुख्यमंत्री- अजीत पवार

साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकीं, आगे कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए सांसद प्रज्ञा ने कहा कि, ‘अरे संन्यासी को अंदर डाला था, भगवाधारी को अंदर डाला था क्या कर लोगे? अरे हम तो जन्म और मरण की कल्पना से भी ऊपर हो जाते हैं, वो अपना पिंडदान अर्पण करके चले जाते हैं. जब तुम्हें ईडी बुलाती है तो पूरी कांग्रेस इकट्ठी हो जाती है और कहती है कि छोड़ दो ईडी पर दबाव बनाती है.’ साध्वी प्रज्ञा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितनी चिंता भारतीय जनता पार्टी आपकी करती है, कांग्रेस ने की कभी? कांग्रेस ने एक ही चिंता कि कैसे भारत का धन इटली जाए, कैसे भारत का धन उनके काबू में आए, कैसे लोगों का धन उनके घर में पहुंचे. टैक्स आप देते हैं और धन पहुंचता है उनके घर में.

यह भी पढ़े: लालकिले पर झंडा फहराने का हक़ अगर सिखों को ही नहीं है तो फिर किसको है ?- मलिक का बड़ा बयान

इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि, ‘इसे कहते हैं धर्म, जिसने भगवा धारण कर लिया उसको तुम पराजित करने चले हो. दाऊद मुझे धमकी देता है कि हम मार देंगे. मैं कहती हूं तुम्हारी औकात क्या है कि तुम एक संन्यासी को मार लो. वो तो जीता जागता मृत है मरता हुआ जिंदा है. हम देश के लिए जीते हैं और देश के लिए मरते हैं. भारतीय जनता पार्टी इसलिए चुनी क्योंकि विचारधारा हमसे मिलती है. धर्म के लिए काम करती है इसलिए बीजेपी के मंच पर आज हम बैठे हैं.’

Google search engine