मुझे नहीं है किसी की सलाह की जरुरत, मुझे दिलाया गया था जीत का भरोसा- अखिलेश का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी की सभी इकाइयां भंग करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज की प्रेसवार्ता, पत्रकार वार्ता के दौरान जब अखिलेश से आज़मगढ़ और रामपुर में प्रचार में नहीं जाने पर पुछा सवाल तो कहा- ‘मुझे उम्मीद थी और मुझे भरोसा दिया गया था कि मेरे वहां जाने की नहीं है कोई ज़रूरत, भाजपा की जीत और सपा की हार का मुख्य कारण है शासन प्रशासन का दुरुपयोग,’ वहीं दोनों चुनावों में मिली हार के बाद सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा अखिलेश यादव को दी गई सलाह के जवाब में भी बोले अखिलेश- ‘मुझे नहीं है किसी की सलाह की जरुरत, जो मुझे सलाह दे रहे हैं वो पहले खुद विचार करें की उन्हें क्या करना है और क्या नहीं,’ वहीं योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर बीजेपी के दावों को खारिज करते हुए बोले अखिलेश- ‘सरकार जहां 100 दिन की उपलब्धि बता रही है उनको तो 5 साल 100 दिन की उपलब्धि बतानी चाहिए, जिसमें भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है…’

अखिलेश के निशाने पर राजभर एवं आज़म
अखिलेश के निशाने पर राजभर एवं आज़म

Leave a Reply