जो लोग जय मातादी नहीं बोलते या जय कारे नहीं लगाते उन्हें नहीं मिलना चाहिए गरबा में प्रवेश- उमा भारती: सितंबर महीने के अंत में नवरात्र के मौके पर देश भर में होगा गरबा एवं डांडिया का आयोजन, लेकिन इस बार डांडिया और गरबा में प्रवेश को लेकर सियासी गहमगहमी है तेज, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गरबा में आई कार्ड के साथ एंट्री विवाद मामले में दिया बड़ा बयान, कहा- जो लोग जय मातादी नहीं बोलते या जो जय कारे नहीं लगाते उन्हें गरबा में नहीं करना चाहिए प्रवेश,’ वहीं मध्यप्रदेश में मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बोली उमा भारती- मुझे लगता है मदरसों में पढ़ाई में होना चाहिए टेक्निकल टच, उसमें ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो कट्टरपंथ के रास्ते पर चलने के लिए करे बाध्य, मदरसा पर जो कार्रवाई हो रही है उसका मैं करती हूं समर्थन वह हो रही है ठीक,’ वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा- राहुल पहले पदयात्रा कर लेते तो होता फायदा लेकिन अब नहीं होगा, क्योंकि भाजपा अब हो गई है बहुत ज्यादा मजबूत’

उमा भारती का बड़ा बयान
उमा भारती का बड़ा बयान
Google search engine