बेनीवाल ने CM के प्रमुख सचिव और DGP से बात कर की ये मांग तो धूमधाम से किया गणपति विसर्जन

सड़क हादसे में दिवगंत लोगो के परिजनों को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए सांसद बेनीवाल ने की सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से दूरभाष पर की वार्ता तो खिंयाला ग्राम की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में न्याय की मांग को लेकर DGP से की फोन पर बात, परिवार के सभी लोगों के साथ किया गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन और विसर्जन

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. गुरुवार देर रात नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में सीकर जिले के आबावास गांव के पांच लोगो का निधन हो जाने व कई लोगो के घायल हो जाने की घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सांसद बेनीवाल ने जिला मुख्यालय नागौर पर स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में पहुंचकर दिवगंत जनों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा प्रकरण को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से दूरभाष पर वार्ता कर इस हादसे को विशेष श्रेणी में लेते हुए प्रत्येक दिवगंत के आश्रित को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने तथा घायलों का उच्च स्तरीय नि:शुल्क इलाज करवाने व प्रत्येक घायल को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की.

इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर व सीकर जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में आवश्यक निर्देश दिए. वहीं आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को इस हादसे में घायल हुए लोगो से मिलने के लिए जोधपुर स्थित मथुरा दास माथुर अस्पताल में भेजा. यही नहीं सांसद बेनीवाल ने ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही.

यह भी पढ़े: रेवड़ी बयान पर CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज तो जयपुर की जनता से मांगीं पूरी 8 विधानसभा सीटें

वहीं शुक्रवार देर शाम नागौर आवास पर जायल क्षेत्र के खिंयाला ग्राम के सरपंच व ग्रामीण जनों ने खिंयाला ग्राम की एक विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में न्याय की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद ने प्रकरण पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एम एल लाठर से दूरभाष पर वार्ता की है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से भी दूरभाष पर वार्ता कर मामले का निष्पक्ष उच्च स्तरीय अनुसंधान करके जो भी दोषी है उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है. यही नहीं सांसद बेनीवाल ने कहा की उक्त प्रकरण में यदि आवश्यकता पड़ी तो में स्वयं मौके पर जाऊंगा.

यह भी पढ़े: वाजपेयी की देन है छत्तीसगढ़, जिसके विकास की बजाय एक परिवार की सेवा में लगे हैं भूपेश- नड्डा

परिवार सहित धूम धाम से किया गणपति विसर्जन
आपको बता दें, अनंत चतुर्दशी के मौके पर आज सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर बीती गणेश चतुर्थी को स्थापित की गई गणेश जी की प्रतिमा को परिवार के साथ धूम धाम से विसर्जन किया. बता दें इस दौरान सांसद बेनीवाल ने गणेश जी के भजनों पर डांस भी किया और नागौर जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चिमरानी गांव के इमरतिया तालाब में गणपति का विसर्जन किया. इससे पूर्व सांसद बेनीवाल ने विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा के समक्ष यज्ञ करके पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सांसद के भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भाई प्रेमसुख और शंकर तथा पत्नी और माताजी व पुत्र पुत्री सहित परिवार के सभी लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply