रेवड़ी बयान पर CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज तो जयपुर की जनता से मांगीं पूरी 8 विधानसभा सीटें

PM कहते है कि रेवड़ी बंट रही है, क्या फ्री इलाज कराना रेवड़ी बांटना ? कच्ची बस्तियों के नियमन में यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी कर रहा है बेईमानी, पट्टे नहीं दे रहा है, तो इन पार्षद, मेयर, एमएलए मिलकर सूची बनाएं और मुझे दें, ऐसे लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई, दोषी पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड या कर सकते हैं बर्खास्त भी- अशोक गहलोत

‘रेवड़ी तो हमारे जोहरी बाजार में ठेले पर मिलती है’
‘रेवड़ी तो हमारे जोहरी बाजार में ठेले पर मिलती है’

Politalks.News/Rajasthan. शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा की तर्ज पर प्रदेश में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की. जयपुर में आगरा रोड स्थित खानिया की बावड़ी से इस योजना का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सीएम गहलोत महिला श्रमिकों को जॉब कार्ड बांटे. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के नाम शुरू हुई इस योजना में पहले दिन प्रदेशभर की 200 से ज्यादा नगरीय निकायों में 2.25 लाख लोगों को जॉब कार्ड जारी किए गए. इस अभियान में शहरी बेरोजगार परिवारों को साल में 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस की सोच है कि ऐसे फैसले करो जिससे गरीब का भला हो.’ यही नहीं सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा कि, ‘रेवड़ियां तो हमारे यहां जोहरी बाजार में ठेले पर बिकती हैं.’

राजस्‍थान सरकार ने शहरी इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के अम्बेडकर भवन टनल रोड पर राज्य स्तरीय समारोह में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की है. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज ऐतिहासिक काम आदर्श नगर क्षेत्र से शुरू हो रहा है. पूरे प्रदेश में आज इस क्षेत्र का नाम चला गया. सरकार ने 4 बजट में जो फैसले किए वे गरीब को ध्यान में रखकर किए. महात्मा गांधी ने कहा था कि गरीब का ध्यान रखकर फैसला होना चाहिए. मैंने शुरू से ही कच्ची बस्तियों का ध्यान रखा है. लोग मजबूरी में कच्ची बस्तियों में रहते हैं. कुछ लोगों को छोड़ दो जो दलाली करते है या कब्जा करते हैं.’

यह भी पढ़े: वे लड़ने के बजाए बीजेपी के सामने हाथ जोड़कर पाना चाहते हैं शांति- गुलाम नबी पर राहुल का तंज

सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, ‘कांग्रेस की सोच है कि ऐसे फैसले करो जिससे गरीब का भला हो. यही वजह है कि कच्ची बस्तियों को बसाने, उनको नियमन करने, वहां पानी, बिजली, सड़क जैसे काम कांग्रेस के शासनकाल में ही हुए हैं. कच्ची बस्तियों को लेकर कई बार वाद-विवाद भी होता है. लेकिन इक्का-दुक्का दलाली करने वाले या प्लॉट कब्जा करने वालों को छोड़ दें, तो कच्ची बस्तियों में वही बसता है जो मजबूर है. प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारी, चुने हुए बोर्ड, पार्षद गण, मेयर टारगेट बनाकर अपने क्षेत्र में पट्टे लेने के हकदार लोगों को पट्टे दिलवाएं. इसको लेकर कई संशोधन भी किए गए हैं, ताकि किसी को भी पट्टा लेने में तकलीफ न आए. यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी बेईमानी कर रहा है, पट्टे नहीं दे रहा है, पट्टे देने में आनाकानी कर रहा है या उसका निजी स्वार्थ है. इन लोगों की पार्षद, मेयर, एमएलए मिलकर सूची बनाएं और मुझे दें ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड या बर्खास्त भी कर सकते हैं. कांग्रेस नहीं चाहती कि जनता के हितों के कार्य में कोई रोड़ा अटकाए.’

वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के पीरियड्स पर भी खुलकर बोलते हुए कहा कि आज शंका करने की जरूरत नहीं है. आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. पैड के लिए सरकार ने योजना शुरू की है. पढ़ी-लिखी बच्चियों को घर में महिलाओं को भी समझाना चाहिए. पैड के बजाय कपड़ा इस्तेमाल करने से कई बीमारी हो जाती है. हमें बहन-बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. हम राजस्थान को ‘निरोगी राजस्थान’ बनाना चाहते हैं.‘ सीएम गहलोत ने रफीक खान की मांग पूरी करते हुए क्षेत्र में एक और सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. सरकार खानिया बावड़ी का जीर्णोद्धार करेगी. सरकार ने जनहित के बड़े फैसले किये है. 10 लाख तक का फ्री इलाज किया जा रहा है. हमारी स्कीम में लाख तक का दुर्घटना बीमा है. अब जनता पर है कि इन स्कीम का फायदा कैसे उठाये?’

यह भी पढ़े: राजस्थान में लम्पी ने मचाई त्राहि-त्राहि, सरकार बैठी कन्याकुमारी- आप के निशाने पर सीएम गहलोत

इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी के फ्री की रेवड़ी वाले बयान प कटाक्ष करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, PM कहते है कि रेवड़ी बंट रही है, रेवड़ी तो हमारे जौहरी बाजार में सड़क पर ठेले में मिलती है. हम रेवड़ी नहीं बांट रहे, सामाजिक सुरक्षा दे रहे हैं. क्या फ्री इलाज कराना रेवड़ी बांटना है? मैं चाहता हूं मोदी जी देश की जनता से अपील करें, जिससे सभी लोग प्यार, मोहब्बत, भाईचारे, विश्वास से रहें. तब देश मजबूत होता है. मैं हिंसा बर्दाश्त नहीं करूंगा. सब लोग प्यार मोहब्बत से रहें. इसमें क्या दिक्कत है.’ सीएम गहलोत ने आगे बताया कि, ‘हमने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दी. अभी दो बच्चियों ने मुझसे अंग्रेज़ी में बात की. उन बच्चियों के सामने मेरी अंग्रेजी कमजोर है. आज अंग्रेजी का जमाना आ गया है. गांव के लोग भी समझ गए है कि भविष्य अंग्रेजी में है.’ वहीं प्रदेश की जनता से अपील करते हुए सीएम गहलोत ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीताने की अपील की. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘जयपुर में 8 विधानसभा सीटें हैं उनमें से आपने हमें 5 सीटें दी लेकिन अगली बार 8 की 8 सीटें कांग्रेस के हाथों में होनी चाहिए.’

Leave a Reply