राजस्थान में लम्पी ने मचाई त्राहि-त्राहि, सरकार बैठी कन्याकुमारी- आप के निशाने पर सीएम गहलोत

पशुधन पालक परिवार परेशान, सरकार जमीन से नदारद, पीड़ित परिवारों को आप ने की मुआवजा देने की मांग, आप प्रतिनिधिमंडल जल्द करेगा गौशालाओं का दौरा, आमजन के सामने रखी जाएगी रिपोर्ट, सबसे ज्यादा मौतें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह सम्भाग में

आप के निशाने पर सीएम गहलोत
आप के निशाने पर सीएम गहलोत

Politalks.News/Rajasthan/AAP. दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपनी सियासी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी बीच राजस्थान में लम्पी बीमारी के चलते हजारों गौवंशों की मौत पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इस पर आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गौवंश में फैल रही लम्पी बीमारी की रोकथाम व प्रभावी कदम नहीं उठाने के आरोप लगाए हैं. आप के प्रदेश प्रभारी दिल्ली विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली व कन्याकुमारी में व्यस्त है और आमजन बेहाल है.

आप विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में पशुधन पालकों में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में गायब है. लम्पी बीमारी के चलते हजारों गायें मृत हो गईं. प्रशासन ने इस महामारी में पशुधन पालकों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. विनय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में गौशालाओं में मृत गायों के ढेर लगे पड़े है, मृत शरीर खुले में डाल दिया जा रहा है, जिससे अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़े: याकूब की कब्र पर सियासी घमासान, BJP के वार पर ठाकरे का पलटवार- सम्मान के साथ दफनाया ही क्यों?

प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने आगे गहलोत सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में पशु पालकों पर आजीविका का संकट आ गया है, ऐसे में प्रदेश सरकार को तत्काल पीड़ित पशुपालक परिवारों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि गौ माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा इस मुद्दे पर खामोश है. भाजपा और कांग्रेस दोनों का मिलाजुला खेल आमजन समझ रहा है और आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रहा है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर धावा बोलते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली और गुजरात जाकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन प्रदेश के हालात नहीं देख रहे हैं. लम्पी बीमारी के चलते सबसे ज्यादा गायों की मौत उनके गृह सम्भाग जोधपुर में ही हुई है. पश्चिमी राजस्थान से ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष है, लेकिन एक भी पीड़ित पशुधन पालकों की कुशलक्षेम पूछने नहीं गया. गौपालन मंत्री गुजरात व दिल्ली में व्यस्त है.

यह भी पढ़े: 2024 के रण को लेकर ममता ने किया बड़े खेल का दावा तो जानें क्यों बोलीं- क्या मैं उनकी नौकर हूँ?

आप विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि गहलोत सरकार की लापरवाही से लाखों बेजुबान जानवरों को लंपी स्किन बीमारी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पशुपालन विभाग को लगभग 8 महीने पहले इस बीमारी के बारे में पता चल गया था, 8 महीने पहले सीकर के दुगोली गांव में लंपी स्किन बीमारी का पहला केस आया था तब से गहलोत सरकार की लापरवाही से सामने देखने को मिल रही है. मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की टीमें जल्द ही प्रदेश की बड़ी गौशालाओं का दौरा कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे आमजन के समक्ष रखा जाएगा.

Leave a Reply