Politalks.News/Chattisgarh. भारतीय जनता पार्टी हर दिन हर वक़्त चुनावी मोड में रहती है. यही कारण हैं कि बीजेपी का जीत का परिणाम भी अन्य दलों के मुकाबले अव्वल नंबर पर है. भाजपा के छोटे बड़े सभी नेता पुरे साल चुनावी रणनीति के तहत ही काम करते हैं. गुजरात के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तो बीजेपी जुटी ही है लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी अभी से जुट गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह जहां शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर हूंकार भरेंगे. तो वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस को जमकर घेरा. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि, ‘कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है. एक परिवार के सेवा से छत्तीसगढ़ का विकास ठप पड़ा है.’
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइंस कॉलेज में आयोजित हुए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और साथ कांग्रेस और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ अगर बना तो वो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण बना. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने का एक विचार था और उस विचार को अटल जी ने साकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति ही बदल डाली है. एक समय था जब कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के भूपेश बघेल जैसे नेता भाई को भाई से लड़ाते रहे है, जाति के नाम पर वोट मांग कर समाज को खंडित करते रहे हैं, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं. लेकिन ये मोदी जी की संस्कृति है कि अब किसी को भी जनता के सामने जाना पड़ेगा तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ेगा.’
यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कर सत्यपाल मलिक ने उड़ाई बीजेपी की नींद, राहुल को दी शुभकामनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ में अभी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई मारे गए, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे. छत्तीसगढ़ की जनता को छोड़कर एक परिवार की सेवा में लग गए हैं, आज ये स्थिति आ गई है. छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिर्फ और सिर्फ भाई-बहन की सेवा करने में लगे हुए हैं. एक परिवार की सेवा से छत्तीसगढ़ का विकास ठप पड़ा है.’ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि, ‘भारत जोड़ो से पहले कांग्रेस पार्टी को जोड़ लें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.’
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘राजनीति, कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है, राजनीति, गद्दी पर अड्डा जमाने का विषय नहीं है, राजनीति, सेवा के भाव से है और भाजपा के लिए सेवा ही लक्ष्य है. भाजपा के लिए सत्ता माध्यम है, सेवा हमारा लक्ष्य है. प्रदेश में जबसे छत्तीसगढ़ सरकार बनी है तब से यहां विकास ठप्प ही पड़ा है. कोई काम ठीक से नहीं हो रहा है. प्रदेश सरकार कर्ज में डूबी है. पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ रहा है. कोयला माफिया सक्रिए हैं. हर कोयले के ट्रक में इनका कमीशन है. आयरन ओर में इनका कमीशन है. भूपेश बघेल सरकार केवल जनता को लूटने में लगे हुए हैं. प्रदेश के विकास से इन्हें कुछ लेना नहीं है.’ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: रेवड़ी बयान पर CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज तो जयपुर की जनता से मांगीं पूरी 8 विधानसभा सीटें
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, ‘जहां-जहां भूपेश बघेल चुनाव के प्रभारी बनते हैं वहां पार्टी का बंटाधार हो जाता है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सिमटी, असम में सिमटी. अब हिमाचल की जिम्मेदारी मिली है. हाथ में गंगाजल लेकर जनघोषणा पत्र के एक-एक वादे का क्रियान्वयन करने की बात कहीं थी, लेकिन 36 वादे आज तक पूरे नहीं किए. देश में शराब की ‘घर पहुंच सेवा’ सिर्फ छत्तीसगढ़ में है. किसानों को 2 साल का बोनस देने की बात कहीं थी, लेकिन बोनस नहीं दिया. आज गांव में कहीं भी जाकर पूछोगे कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा कौन है तो लोग खुद से भूपेश बघेल का नाम लेते हैं. 2023 में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी और छत्तीसगढ़ में फिर भाजपा की सरकार बनेगी.’ वहीं कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा ने रायपुर में भव्य रोड शो किया.