हिजाब का विरोध करने वालों को काट देंगे टुकड़ों में- कांग्रेस नेता का विवादित बयान, मामला दर्ज: कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार, इस बीच कलबुर्गी में कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का एक विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में मुकर्रम खान यह कहते हुए दे रहे हैं दिखाई- ‘हिजाब का विरोध करने वालों को काट दिया जाएगा टुकड़ों में, हमारी जाति (धर्म) को मत पहुंचाओ चोट, सभी जातियां हैं समान, आप कुछ भी हैं पहन सकते, कौन रोकेगा आपको?, मुकर्रम खान के बयान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, मुकर्रम खान कलबुर्गी जिले के सेदम से रहे हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस नेता मुकर्रम के इस विवादित बयान के बाद हिन्दू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन वीडियो के आधार पर पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, कांग्रेस नेता के खिलाफ IPC की धारा 153 (A), 298 और 295 के तहत मामला दर्ज, शिकायत में कहा गया- ‘जिस व्यक्ति ने दिया है यह आपत्तिजनक बयान, वह नहीं चाहिए फैलना, ऐसा बयान दे सकते हैं हम भी, लेकिन हम समाज को नहीं करना चाहते हैं अशांत’