कैप्टन ने किया चुनाव में जीत का ‘टोटका’, छोड़ा भैंस का बच्चा, पंडित बोले- इससे शनिदेव होंगे शांत: पंजाब में 20 फरवरी को होगा विधानसभा के लिए मतदान, 2 बार मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद पटियाला सीट पर जूझ रहे हैं कड़ी चुनौती से, कैप्टन ने चुनाव में जीत के लिए किया टोटका, कैप्टन ने न्यू मोती महल में पंडितों की पूजा-पाठ के बीच भैंस का पाड़ा (कटड़ा) किया दान, इस टोटके की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं खूब वायरल, पंडितों के मुताबिक, कटड़ा दान करने से शनि देव होते हैं शांत, काली माता भी होती प्रसन्न, इस बार के चुनाव में दांव पर लगी है अमरिंदर की छवि और भविष्य की राजनीति, करीब छ: महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह थे कांग्रेस में दिग्गज, पंजाब में कांग्रेस से ज्यादा चलती थी कैप्टन की, चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद से हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया है सीएम, इसके बात कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ बना ली है खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, कैप्टन की पार्टी भाजपा के साथ मिलकर लड़ रही है चुनाव
RELATED ARTICLES