पंजाब में वोटिंग से पहले दिल्ली से बड़ा संदेश! प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं का दिखा जमघट: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को होगी वोटिंग, पंजाब में आज थम जाएगा प्रचार, मतदान से ठीक दो दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर सिख नेताओं का लगा जमावड़ा, पीएम मोदी ने सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी रहे मौजूद, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा साझा की गई बैठक के एक वीडियो में सिख प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को कृपाण की भेंट, पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कर रही है कड़ा संघर्ष, भाजपा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ किया है गठबंधन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कहा जा रहा है कि भाजपा गठबंधन पंजाब चुनाव 2022 में उम्मीद के मुताबिक नहीं कर सकता है प्रदर्शन, भाजपा के संभावित खराब प्रदर्शन के कारणों में से सबसे बड़ा है विवादास्पद कृषि कानून, जिन्हें अब केंद्र सरकार द्वारा ले लिया है वापस, किसान समूहों द्वारा आयोजित साल भर के आंदोलन ने पंजाब में पार्टी की संभावनाओं को कर दिया है कम, ऐसे में मतदान से पहले पीएम मोदी ने खेला है आखिरी दांव