यह विकास संवाद नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था- दीया कुमारी ने सीपी जोशी को भी घेरा: राजसमंद में हुए विकास संवाद कार्यक्रम के तहत गहलोत सरकार के मंत्रियों द्वारा सैकड़ों करोड़ की घोषणाओं पर सांसद दीया कुमारी ने कसा तंज, कहा- ‘उपचुनाव देखकर जनता को लालच देने वाली कांग्रेस पहले यह तो बताएं की सत्ता में आने के लिए, दो साल पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ, जो आज फिर से नए वादे करने की जरूरत आ गई, यह विकास संवाद कार्यक्रम नहीं, जनता को मूर्ख बनाओ कार्यक्रम था,’ सांसद दीयाकुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- राजसमन्द के लिए जो प्रेम उनके मन में आज उमड़ रहा है वह इतने वर्षों तक कहां छुपा था? जोशी ने अध्यक्ष पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस का गुणगान करके यह साबित कर दिया, कि जो व्यक्ति संवैधानिक पद का मान नहीं रख सकते वो राजसमन्द की जनता का क्या सम्मान रखेंगे

Img 20210219 093134
Img 20210219 093134
Google search engine

Leave a Reply