वसुंधरा राजे की लीडरशिप को लेकर सतीश पूनियां का बड़ा बयान, कहा- केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में है सबकुछ

बीजेपी कैडर की पार्टी है, डिसीप्लेन की पार्टी हैं, अब पार्टी में इस तरह की छुटपुट सियासी घटनाएं होती रहती हैं, राजनीति में 24 कैरेट की गुंजाइश किसी दल में नहीं हैं, लेकिन हमारी पार्टी कुछ अलग है- पूनियां

Satishpooniavasundhrarajerajasthan 1610352361
Satishpooniavasundhrarajerajasthan 1610352361

Politalks.News/Rajasthan. गुटबाजी को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहने वाली प्रदेश भाजपा की गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है. जहां एक और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समर्थक बीजेपी नेता और विधायक एक स्वर में मुखर होकर मैडम राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं पहले मदन दिलावर और अब खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बड़ा बयान दिया है. भरतपुर और कोटा संभाग के साथ ही जयपुर संभाग के बीजेपी नेताओं के मैडम राजे के पक्ष में मुखर होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान की लीडरशिप का नेतृत्व राजस्थान की यूनिट नहीं करेगी, यह काम केंद्र को ही करना है और जो कुछ भी प्रदेश में हो रहा है, केंद्रीय नेतृत्व इन बातों से अनभिज्ञ भी नहीं हैं, उनके संज्ञान में है सबकुछ.

गुरुवार को सतीश पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी कैडर की पार्टी है, डिसीप्लेन की पार्टी हैं. अब पार्टी में इस तरह की छुटपुट सियासी घटनाएं होती रहती हैं. राजनीति में 24 कैरेट की गुंजाइश किसी दल में नहीं हैं, लेकिन हमारी पार्टी कुछ अलग है. इस तरीके की कोई चीज आती है तो उसका पार्टी स्तर पर कोई समाधान जरूर होगा. पूनियां ने कहा कि बयान और कामकाज की राजनीति एक मर्यादा हर पार्टी में बनी रहनी चाहिए. इसके लिए कोई कोड नहीं बना हुआ है, ना ही कोई संवैधानिक अड़चन है. यह सेल्फ डिसीप्लेन हैं और आदमी को मर्यादा में रहना चाहिए. दूसरा आज मैं कुछ गलत करता हूं कहता हूं तो वो रिकॉर्ड में है, केंद्र का नेतृत्व निश्चित रूप से इसे संज्ञान में लेता ही होगा.

यह भी पढ़ें: चिंतन शिविर में खुलकर बोले समर्थक- वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री फेस बनाए बिना पार्टी की वापसी संभव नहीं

उपचुनाव पर नहीं होगा कोई असर

वहीं पार्टी में बढ़ रही इस दरार का प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर प्रभाव पड़ने के सवाल पर सतीश पूनियां ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र अलग मिजाज के होते हैं और पार्टी चारों विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तैयारी कर रही है और जीत भाजपा की ही होगी. इस तरह के बयानों का इन उपचुनावों पर कोई असर नहीं होगा. पूनियां ने कहा पार्टी में कोई विग्रह नहीं है और रही बात केंद्र की तो कुछ बातें केंद्र के संज्ञान में हैं और कुछ पूछेंगे तो बता देंगे.

हमें कांग्रेस से कम्पेयर नहीं किया जा सकता

इस दौरान सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि हमारी पार्टी को कांग्रेस से कम्पेयर नहीं किया जा सकता है. उनके यहां जो विग्रह है वो जगजाहिर है. कांग्रेस एक वंश की पार्टी है, जबकि हमारी पार्टी में आज से नहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा तक पार्टी का एक निश्चित प्रोटाकॉल है, उसमें रहकर ही नेता और कार्यकर्ता काम करते हैं. जबकि कांग्रेस में पीसीसी चीफ को हटाना पड़ा, आपस में मुकदमें दर्ज हुए। सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट में आज भी मामले चल रहे हैं.

सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग करना है पागलपन- दिलावर

आपको बता दें हाल ही में रविवार को कोटा की एक होटल में में वसुंधरा राजे के समर्थक नेताओं ने एक होटल में चिंतन शिविर आयोजित कर अप्रैल महीने में वसुंधरा राजे की अगुवाई में हाड़ौती संभाग में गहलोत सरकार के खिलाफ रैली का शंखनाद का ऐलान किया और साथ ही मैडम राजे को मुख्यमंत्री फेस घोषित करने की मांग की थी. इस पर कोटा के रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- ‘सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग करना पागलपन है, किसी को भी सीएम प्रोजेक्ट करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष और ससंदीय बोर्ड है करता है.’ कोटा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मदन दिलावर ने कहा- पार्टी पदाधिकारी होने के नाते मुझे भी बुलाया जाना चाहिए था चिंतन शिविर में, लेकिन मुझे नही बुलाया गया, मैं उनसे कहूंगा अब जब भी मीटिंग करें मुझे भी बुलाएं.’ दिलावर ने यह भी कहा- वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं, वह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे को लेकर डॉ किरोडी का बड़ा बयान, लोकगीत की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाए मीणा

वसुंधरा राजे ही सर्वमान्य नेता हैं और वो ही राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री होंगी- सराफ

वहीं भाजपा में प्रदेश नेतृत्व को लेकर चल रहे घमासान के बीच पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थन में ताल ठोकते हुए कहा कि- ‘वसुंधरा राजे ही सर्वमान्य नेता हैं और वो ही राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री होंगी.’ बुधवार को कुलदेवी मंदिर में धोक लगाने फतेहपुर पहुंचे सराफ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हमारे यहां नेतृत्व को लेकर कोई झगड़ा नहीं होता है, हमारे यहां सभी एक मुखी होकर चलते हैं. सराफ ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारे सर्वमान्य नेता थीं, हैं और रहेंगी. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव भाजपा मैडम राजे के नेतृत्व में लड़ेगी और प्रदेश की भावी मुख्यमंत्री भी वसुंधरा राजे ही बनेंगी.

Leave a Reply