विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छूटे ना, जय श्री राम- यूपी के चुनावी कुरुक्षेत्र में उतरी कंगना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल होगा तीसरे चरण का मतदान, तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कसी अपनी कमर, वहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब हुई कंगना रनौत की एंट्री, अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के सहारे मतदाताओं से की भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बोली कंगना- ‘हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं चुनाव और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार है वोट, याद रखें, हमें अपनी चहेती योगी सरकार को है फिर से वापस लाना, ऐसे में देने होंगे भर भर के वोट, जब भी आप जाए मतदान के लिए तो अपने साथ तीन चार लोगों को ले जाएं साथ, याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम’, अब सियासी गलियारों में चर्चा कि पूर्व में हुए दो चरणों के मतदान से पहले कंगना ने क्यों साध रखी थी चुप्पी
RELATED ARTICLES