Politalks.News/Rajasthan. REET और पीसीसी चीफ डोटासरा के महाराणा प्रताप के बयान के साथ ही महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा गहलोत सरकार को घेर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Dr Satish poonia) ने बयान जारी कर नागौर में गैंगरेप के बाद पीड़िता की मौत (Victim dies after gang rape in Nagaur) और कोटा में छात्रा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधा है. सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘प्रदेश की बहन-बेटियां को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण देने में गहलोत पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं, नागौर और कोटा की घटनाएं कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था की बानगी हैं. पूनियां ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा साथ ही कहा कि, ‘अशोक गहलोत को ना किसानों की फिक्र, ना युवाओं की, ना बहन बेटियों की सुरक्षा की, एक ही फिक्र है खुद की कुर्सी को कैसे बचाया जाये. झूठे वादों के कारण कांग्रेस के खिलाफ पूरे राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी का माहौल है, कभी भी चुनाव हो जाएं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है’.
‘गहलोत से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो क्यों चिपके बैठे हैं?’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘जब अशोक गहलोत से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो क्यों चिपके बैठे हैं? किसी सक्षम व्यक्ति को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने का साहस दिखाइए, जिससे बहन-बेटियों के मान सम्मान की सुरक्षा हो सके’. पूनियां ने कहा कि, ‘बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ ही प्रदेश में संपूर्ण किसान कर्ज माफी, लंबित भर्तियां, पेपर लीक इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण युवा और किसान पीड़ित एवं आक्रोशित हैं’.
यह भी पढ़ें- …तो रहूंगा जीवनभर नंगे पांव- कांग्रेस विधायक प्रजापत की प्रतिज्ञा पर धर्मसंकट में गहलोत सरकार!
‘झूठे वादे के कारण किसान कर रहे हैं आत्महत्या’
साथ ही किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर पूनियां ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन पिछले 3 वर्ष से इस झूठे वादे और वादाखिलाफी के कारण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में काफी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं. अब भीलवाड़ा जिले में कर्ज नहीं चुका पाने के कारण किसान के आत्महत्या का मामला सामने आया है’.
‘एंटी इनकंबेंसी का माहौल, कभी भी चुनाव हो जाएं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय’
सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए सतीश पूनियां ने आरोप लगाया कि, ‘अशोक गहलोत को न किसानों की फिक्र है, न युवाओं की, न बहन बेटियों की सुरक्षा की. सिर्फ एक ही फिक्र है खुद की कुर्सी को कैसे बचाया जाए?’ पूनियां ने कहा कि, ‘झूठे वादों के कारण कांग्रेस के खिलाफ पूरे राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी का माहौल है. कभी भी चुनाव हो जाएं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. प्रदेश के किसान, युवा और महिलाएं कांग्रेस की हमेशा के लिए विदाई करने को तैयार बैठे हैं, बस 2023 का इंतजार है’.
यह भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारी डीडवाना की गैंगरेप पीड़िता, सांसद बेनीवाल बोले- समय पर जाग जाती पुलिस तो….
नागौर मामले के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बनाई जांच समिति
नागौर गैंगरेप और मौत के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक जांच समिति का गठन किया है. यह समिति घटना की तथ्यात्मक जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे.समिति पीड़ित परिवार से मुलाकात कर तथ्यों की जांच करेगी और माननीय प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगी. समिति में हरिराम रणवां, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सीकर, अभिनेष महर्षि विधायक (रतनगढ़), गोवर्धन वर्मा पूर्व विधायक (सीकर) शामिल है. आपको बता दें कि डीडवाना में महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई, जिसकी मौत हो गई.