मुश्किल में पंजाब कांग्रेस प्रधान, DSP चंदेल ने की सिद्धू के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट, लेकिन इससे एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुलिस महकमें के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर चंडीगढ़ डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू के खिलाफ मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मानहानि याचिका दायर, याचिका दायर करने के बाद बोले चंदेल- ‘सिद्धू 2021 में एक रैली के दौरान पुलिस के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगने में रहे हैं विफल, इसी कारण मैंने दर्ज कराई है उनके खिलाफ याचिका’, दरअसल दिसंबर, 2021 में पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की रैली में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस का उड़ाया था मजाक, सिद्धू ने जनसभा में दिया था विवादित बयान- ‘अश्विनी सेखड़ी अगर एक धक्का मार दें तो थानेदार की हो जाती है पैंट गीली’, हालांकि अपने इस बयान के बाद में सिद्धू ने इसे बताया था सिर्फ मजाक और इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कही थी बात, इससे पहले भी सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में नवतेज सीमा की रैली में दिया था इसी तरह का आपत्तिजनक बयान, जिसका चंडीगढ़ पुलिस में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने किया था विरोध

DSP चंदेल ने दायर की आपराधिक मानहानि याचिका
DSP चंदेल ने दायर की आपराधिक मानहानि याचिका
Google search engine