पायलट के पास यह आखिरी मौका, वरना 2028 तक नहीं बन पाएंगे सीएम- सुभाष चंद्रा, गहलोत को बताया मित्र: राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा ने आज जयपुर में प्रेसवार्ता कर किया अपनी जीत का दावा, तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट की तारीफ करते हुए सुभाष चंद्रा ने कहा- ‘सचिन पायलट के पिताजी से रही है मेरी अच्छी मित्रता, पायलट एक झुझारू और कर्मठ प्रकृति के व्यक्ति हैं, पायलट के पास यह है एक अवसर, उनके पास यही एक बड़ा अवसर आया है, आज अगर यह अवसर चूका तो 2028 तक पायलट के पास नहीं होगा मुख्यमंत्री बनने का अवसर,’ इस दौरान सुभाष चंद्रा ने बताया कि उन्होंने सचिन पायलट से भी की है समर्थन देने की मांग, तो वहीं सुभाष चंद्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बताया अपना मित्र, साथ ही कहा- मुझे पता लगा है कि गहलोत सरकार हमारे 30-40 विधायकों के करवा रही है फोन टेप, इस सम्बंध में आज शाम तक मेरी शिकायत जाएगी निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर के पास, चंद्रा ने कहा- 2023 के विधानसभा का चुनाव की दिशा तय करेगा यह राज्यसभा चुनाव

img 20220607 wa0197
img 20220607 wa0197

Leave a Reply