आखिर बीटीपी के दोनों विधायक भी पहुंचे कांग्रेस की बाड़ाबंदी में, CM गहलोत से मुलाकात के बाद बनी बात: राज्यसभा की तीसरी सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए उदयपुर के अरावली रिसोर्ट में जारी है कांग्रेस की बाड़ाबंदी, वहीं आज नाराजगी दूर होने के बाद बीटीपी के दोनों विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद भी हो गए बाड़ेबंदी में, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि, ‘बीटीपी के विधायक पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी रहेंगे,’ सूत्रों की मानें तो बीटीपी के विधायकों की ओर से काकरी डूंगरी विवाद के मामले में जो रखी थी मांगें, उन्हें मान लिया है गहलोत सरकार ने, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र कुमार यादव ने कहा- भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात और आदिवासी अंचल के विभिन्न मुद्दों सहित काकडी डूंगरी विवाद पर रखी बात, काकरी डूंगरी विवाद की जांच करवाकर जल्द मामले का निस्तारण करेगी सरकार, उसके बाद बीटीपी विधायक हुए बाड़ाबंदी में रहने को राजी, हालांकि अरावली रिसोर्ट में नहीं रहकर सर्किट हाउस या अन्य होटल में रुकेंगे BTP के ये दोनों विधायक