होटल स्टाफ के जरिए कांग्रेसी MLA हैं चंद्रा के संपर्क में- मिश्रा का बड़ा दावा, बेनीवाल पर लगाए बड़े आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने हनुमान बेनीवाल पर लगाए 40 करोड़ में विधायकों के वोट बेचने के आरोप, आंदोलन के दौरान किसानों को एक चैनल पर कहा जा रहा था आतंकी, देशद्रोही, उसी चैनल के मालिक को हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में वोट देने का किया एलान, 30 विधायक होते तो बेच देते पूरा राजस्थान

img 20220607 wa0215
img 20220607 wa0215

Politalks.News/RajysabhaElection/Rajasthan. राजस्थान 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है. तीन दिन बाद होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जहां तीन प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवाड़ी को मैदान में उतारा है तो बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी मैदान में है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एस्सेल ग्रुप के चैयरमेन डॉ सुभाष चंद्रा ने ताल ठोकी है. बीजेपी जहां पहले ही चंद्रा को अपने समर्थन देने का एलान कर चुकी है तो वहीं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी सोमवार को अपने विधायकों को निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने के निर्देश दिए हैं. लेकिन बेनीवाल के इस एलान के बाद से वे सियासी दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस की तरफ से जहां ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधा, तो वहीं प्रदेश में अपने सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने भी हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं आप प्रभारी विनय मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘सुभाष चंद्रा होटल ताज अरावली के रूम सर्विस स्टाफ़ द्वारा परस्पर 8 कांग्रेस विधायकों के सीधे संपर्क में हैं.’

8 कांग्रेस विधायकों के संपर्क में है सुभाष चंद्रा- मिश्रा
जैसे जैसे राज्यसभा चुनाव की तारीख 10 जून नजदीक आती जा रही है, प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सोमवार को अपने भरतपुर दौरे के दौरान नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने अपने तीनों पार्टी विधायकों को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के समर्थन में वोट डालने के निर्देश दिए. हनुमान बेनीवाल के इस एलान के बाद प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने हनुमान बेनीवाल पर अपने विधायकों को 40 करोड़ में बेचने का बड़ा आरोप लगाया. यही नहीं आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने बड़ा दावा किया है कि 8 कांग्रेसी विधायक ऐसे हैं जो निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के संपर्क में है. विनय मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को 30 भाजपा विधायकों का समर्थन प्राप्त है और 3 RLP विधायकों का. वहीं चंद्रा जी के लोग “ताज अरावली” होटल में रूम सर्विस स्टाफ़ द्वारा परस्पर 8 कांग्रेस विधायकों से सीधे सम्पर्क में है. जहाँ से डील हो रही है वहां खेल होने की पूरी सम्भावना है.’

यह भी पढ़े: बेनीवाल ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान तो वहीं पायलट की चुप्पी को लेकर दिया ये बयान

बेनीवाल ने 40 करोड़ में बेच दिए अपने विधायक- मिश्रा
आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जब किसान भाई काले कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे थे तो उन किसानो को एक चैनल पर आतंकी, देशद्रोही, कहा जा रहा था. आज उसी चैनल के मालिक को हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में वोट देने का एलान किया है. हमारे जाट भाई इसे कभी नही भूलेंगे, उन्हें छला गया है.’ विनय मिश्रा ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘सुना हूँ की राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को एक न्यूज़ चैनल के मालिक को राज्यसभा में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिये 40 करोड़ रुपये लिये है. आख़िर कब तक चलेगा ये ख़रीद फ़रोख़्त?’ विनय मिश्रा ने कहा कि, ‘3 MLA= 30 करोड़, 10 करोड़ अपना खर्च, पार्टी ने अपने कुल 3 MLA राज्यसभा चुनाव में बेच कर, कुल 40 करोड़ रुपये झटके में उठा लिए. ये भी नही सोचा को किसान भाईयों पर क्या गुजर रही होगी?’

अगर प्रदेश की जनता देती 30 विधायक तो पूरा राजस्थान ही बेच देते- मिश्रा
वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए विनय मिश्रा ने लिखा कि, ‘तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूँगा. – नेताजी सुभाषचंद्र बोस (स्वतंत्रता सेनानी), तुम मुझे वोट दो, मै तुम्हारे वोट को 40 करोड़ में बेच दूँगा- नेताजी हनुमान बेनीवाल, (राज्यसभा सीट विक्रेता).’ RLP मुखिया हनुमान बेनिवाल पर निशाना साधतेहुए विनय मिश्रा ने कहा कि, ‘3 विधायक बेच कर इतना पैसा. सोचिए राजस्थान की जनता गलती से अगर 30 दे देती तो आज ये पूरा राजस्थान ही बेच देते, शेम शेम. किसानो को आतंकी कहने वाले को समर्थन देंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था.

यह भी पढ़े: बाड़े में बंद कांग्रेस विधायक ही करेंगे सरकार पर मार, नाम बताने की नहीं करूंगा गलती- कटारिया

बेनीवाल ने निभा ही दिया चौकीदार का फर्ज- मिश्रा
वहीं विनय मिश्रा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आख़िर हनुमान बेनीवाल ने चौकिदार होने का फ़र्ज़ निभा ही दिया. वैसे एक बात मुझे पता है की जाट समाज न किसी का चौकीदार हुआ है और न ही होगा. हनुमान बेनीवाल जी की बात अलग है, वो तो एक दिन अपनी पार्टी का विलय ही भाजपा में कर देंगे.’ मिश्रा ने आगे लिखा कि, ‘एक हनुमान ने भगवान राम के लिये सब कुछ उन्होंने त्याग दिया. दूसरा हनुमान भगवान राम जैसी राजस्थान की जनता के वोट को 40 करोड़ में बेच दिया. हे राम. घोर कलयुग, घोर कलयुग.’ इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता एवं ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा.

बेनीवाल है किसान विरोधी- मदेरणा
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘रालोपा भाजपा कि B टीम है. निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र को अपना समर्थन देना किसान विरोधी निर्णय है. कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से है. अगर बेनीवाल किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते. किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा और अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देंगे. इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और.’

Leave a Reply