सुभाष चंद्रा ने किया जीत का दावा, BJP के अलावा 9 विधायक दे रहे समर्थन, 8 विधायक करेंगे क्रोस वोटिंग: राजस्थान से राज्यसभा की चौथी सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉ सुभाष चंद्रा ने दिया चौंकाने वाला बयान, जयपुर में प्रेसवार्ता के दौरान चंद्रा ने अपनी जीत का किया दावा और बताई जीत की पूरी गणित, चंद्रा ने कहा- ‘बीजेपी के 30 और हनुमान बेनीवाल के 3 विधायकों का खुला समर्थन पहले से है मेरे पास, इसके अलावा 2 अन्य विधायकों ने किया एलान कि वो ना तो बीजेपी और न ही कांग्रेस को देंगे वोट, ये भी हो सकता है कि वो वोट डालने ही ना आए, इसके अलावा 4 और विधायकों का मुझे मिल गया है समर्थन, हालांकि उन्होंने अपना नाम बताने से अभी किया है मना, इस तरह बीजेपी के अलावा 9 विधायकों का समर्थन है मेरे पास, वहीं सरकार के करीब 8 विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग, इस तरह मुझे पूरा विश्वास है कि मैं कामयाब होकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में करूंगा राजस्थान का प्रतिनिधित्व, प्रदेश की जनता की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें मैं जोरों से उठाऊंगा सदन में,’ सुभाष चंद्रा की जीत की गणित ने उड़ाई कांग्रेस और गहलोत की नींद