सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से ED को मिला नकदी और सोना तो केजरीवाल ने साधा PM पर निशाना: आम आदमी पार्टी नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें नहीं ले रही थमने का नाम, सोमवार 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के घर से काफी मात्रा में नकदी और सोना किया बरामद, ED के अनुसार अस्पष्ट स्रोतों से PMLA के तहत 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के किए गए हैं जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कर रही है छापेमारी, ED की कार्यवाही के बाद आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं – ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के, झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ, आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान है हमारे साथ’