यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन- जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर राहुल ने साधा निशाना: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद बुधवार को हुई बुलडोजर की कार्रवाई ने पकड़ा राजनीतिक तूल, विपक्षी दलों ने खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने इशारों इशारों में संवैधानिक मूल्यों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘यह है भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन, यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है, भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को करना चाहिए दूर,’ बहरहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माणों पर की जा रही कार्रवाई पर लग गई है रोक, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने का दिया था आदेश, मगर आदेश की कॉपी न मिलने तक चलता रहा बुलडोजर, इसके बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में मामला लाया गया पूरा मामला, जिसके बाद एनडीएमसी के मेयर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भेजा कार्रवाई को रोकने का आदेश

'यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन'
'यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन'

Leave a Reply