20 दिन से धरना दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों को मिला सीएम गहलोत के करीबी हरीश चौधरी का साथ: कोरोना काल में सेवा करने वाले 25 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सरकार ने कर दी थी छुट्‌टी, 31 मार्च को गगहलोत सरकार ने जिलों में कोविड सहायकों की सेवाएं कर दी थी समाप्त, सरकार के इस फैसले के विरोध में करीब 28000 CHA राजधानी के शहीद स्मारक पर दे रहे हैं धरना, पिछले 20 दिनों से जारी धरने में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सीएम गहलोत के करीबी नेता हरीश चौधरी ने की शिरकत, साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायकों की जायज मांगो के लिए दिया अपना समर्थन, वहीं हक़ की इस लड़ाई में मजबूती से उनके साथ खड़े रहने का भी दिलाया विश्वास, चौधरी ने कहा- राजस्थान सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्दी ही इस सम्बंध में लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

img 20220420 wa0186
img 20220420 wa0186

Leave a Reply