गुंडागर्दी-लफंगाई को बंद करना है तो चला दो भाजपा मुख्यालय पर बुलडोज़र- सिसोदिया का बड़ा बयान: दिल्ली हिंसा के जहांगीरपुरी में हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘BJP ने पुरे देश में बना रखा है अराजकता का माहौल, भाजपा हर तरफ़ गुंडई और लफंगाई का बन गई है नाम, अगर ये गुंडागर्दी और लफंगाई को बंद करना है तो इसका है सबसे सरल तरीका कि भाजपा के मुख्यालय में चला दो बुलडोज़र, जिसके बाद लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप चल जाएगा बुलडोज़र, बीजेपी आलाकमान से मैं ये कहना चाहूंगा कि वो एक लिस्ट जारी कर बताये कि आखिर उन्होंने किस किस शहर में बंगलादेश से आये रोहिंग्या मुसलामानों को दी है पनाह, बीजेपी जब ये लिस्ट करेगी जारी तो अपने आप स्वतः ही बता चल जाएगा की आखिर अगला दंगा और हिंसा किस शहर में होने वाली है’

सिसोदिया का बड़ा बयान
सिसोदिया का बड़ा बयान

Leave a Reply