Politalks.News/Punjab-Delhi. पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद लगता है आम आदमी पार्टी के होसलें बुलंद है. शायद इसी कारण पार्टी पंजाब पुलिस के सहारे बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं पर हमलावर हैं. बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा, नवीन कुमार जिंदल और प्रीति गांधी पर पंजाब पुलिस द्वारा केस दर्ज किये जाने के बाद अब इसकी आंच पूर्व आप नेता एवं मशहूर कवि कुमार विश्वास और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा पर भी आ गई है. बताया जा रहा है कि आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को कुमार विश्वास के साथ पंजाब पुलिस कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के आवास भी पहुंची. दोनों नेताओं ने खुद ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
पंजाब पुलिस की ओर से पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और AAP के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के चलते पंजाब पुलिस बुधवार सुबह मशहूर कवि व आप के बागी नेता डॉ. कुमार विश्वास के घर कार्रवाई के लिए पहुंची. अपने आवास पर पंजाब पुलिस देख कुमार विश्वास बोखला गए और पंजाब की भगवंत मान सरकार को चुनौती दे डाली. कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.‘ बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास के खिलाफ आईपीसी की 153,505,323,341, 506 और 120B धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े: दिल्ली में SC के दुबारा दखल के बाद थमे बुलडोजरों के पंजे, ओवैसी का बीजेपी के साथ आप पर निशाना
सूत्रों का कहना है पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक किए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू की है. वीडियो के जरिए विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानियों से सम्बंध का आरोप लगाया था. विश्वास ने कहा था कि, ‘एक दिन, अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर एक स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले पीएम बनेंगे. उस समय मैंने केजरीवाल से कहा था कि ये अलगाववाद है 20-20 का रेफरेंडम आ रहा है और पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है तो इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि तो क्या हुआ बनूंगा स्वतंत्र देश का पीएम, केजरीवाल की सोच ये है कि किसी भी कीमत पर सत्ता मिलनी चाहिए.’
यहीं नहीं पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के साथ कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के घर पर पुलिस ने समन भेजा है. अलका लांबा ने खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, ‘पंजाब पुलिस मेरे घर पहुँच चुकी है….’पंजाब पुलिस घर की दीवार पर नोटिस चिपका कर गई है और जाते जाते आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ओर से धमकी भी देकर गई है कि अगर 26 अप्रेल को थाने में पेश नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा. कांग्रेस की यह गांधी वादी सिपाही बड़े संघियों से नहीं डरी, छोटे संघी की तो बात ही छोड़ दो.’ हालांकि अलका लांबा के खिलाफ किस मामले में केस दर्ज किया गया है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: कारण बताओ नोटिस को लेकर बोले पूर्व PCC चीफ जाखड़- नहीं दूंगा जवाब, पार्टी जो करना चाहे वो कर ले
वहीं कुमार विश्वास और कांग्रेस नेत्री के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आम आमदी पार्टी पर निशाना साधा. खैरा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं चुनावों के दौरान केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ हो रही राजनीतिक बदले की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं. आम आदमी पार्टी और पारंपरिक पार्टियों में फिर फर्क ही क्या रह गया है? मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वो पंजाब पुलिस का इस्तेमाल राजनीतिक स्कोर सेटल करने में न होने दें.’