कारण बताओ नोटिस को लेकर बोले पूर्व PCC चीफ जाखड़- नहीं दूंगा जवाब, पार्टी जो करना चाहे वो कर ले

पंजाब कांग्रेस में मचा आंतरिक सियासी घमासान पार्टी की हार के बाद भी थमता नहीं आ रहा नजर, पार्टी भी अब आर-पार के मूड में, पार्टी नेताओं के खिलाफ दिए गए बयानों पर नोटिस जारी कर जवाब तलब करते हुए मंगलवार तक का समय दिया था सुनील जाखड़ को, अनुशासनात्मक समिति लेगी एक्शन

'नहीं दूंगा जवाब, पार्टी जो करना चाहे वो कर ले'
'नहीं दूंगा जवाब, पार्टी जो करना चाहे वो कर ले'

Politalks.News/PunjabPolitics. विधानसभा चुनाव के पहले से पंजाब कांग्रेस में मचा आंतरिक सियासी घमासान पार्टी की हार के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बगावती सुर और ज्यादा तेज होते नजर आ रहे हैं तो वहीं पार्टी आलाकमान भी अब ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का पूरा मन बना चुका है. इसी कड़ी में पार्टी से पूरी तरह आर-पार के मूड में आ चुके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर पार्टी कार्रवाई के मूड में दिख रही है. हाल ही में जाखड़ द्वारा पार्टी नेताओं के खिलाफ दिए गए बयानों पर कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब करते हुए मंगलवार तक का समय दिया गया था, लेकिन इस पर अब तक जवाब नहीं मिला है. बल्कि जाखड़ ने बयान दिया है कि मैं जवाब नहीं दूंगा,पार्टी जो करना चाहे वो कर ले. अब कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति जाखड़ के खिलाफ एक्शन ले सकती है.

आपको बता दें, पार्टी द्वारा नोटिस देकर जवाब मांगने को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि मैंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है और समिति को जो फैसला करना है, वो कर ले. उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. जाखड़ ने कहा, ‘यह सच है कि मैंने (नोटिस का) जवाब नहीं दिया है.’

यह भी पढ़े: कटारिया-बीजेपी रामभक्त नहीं बल्कि हैं रावण भक्त, पाप धोने के लिए करवाएं अनुष्ठान- खाचरियावास

यही नहीं पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के सवाल पर जाखड़ ने कहा कि, ‘यह उनका अधिकार है, वो करें. मुझे नहीं पता कि वो क्या करेंगे. उन्होंने नोटिस दिया है. जो फैसला करना है, वो कर लें.’ वहीं अनुशासनहीनता के आरोपों पर सुनील जाखड़ ने कहा, ‘मैं इसका संज्ञान भी नहीं लेना चाहता.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए सिर्फ यह कहा, ‘पिछले सात महीने से ऐसी खबरें प्रसारित हो रही हैं.’

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के सदस्य सचिव और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर के कहा कि, ‘जाखड़ की तरफ से मंगलवार तक कोई जवाब नहीं आया. एक सप्ताह का समय दिया गया था. जाखड़ का जवाब नहीं आया है. एक-दो दिन में समिति की बैठक होगी और कांग्रेस के संविधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.’ यह पूछे जाने पर कि क्या जाखड़ का निलंबन या फिर निष्कासन भी हो सकता है, अनवर ने कहा, ‘कांग्रेस के संविधान के तहत कार्रवाई होगी. इसमें निलंबन या निष्कासन भी हो सकता है. लेकिन अंतिम निर्णय समिति की बैठक में होगा.’

यह भी पढ़े: गहलोत सरकार को मंदिरों से परहेज़, भाजपा की सरकार आयेगी और हर जिले में मंदिर बनाएगी- मैडम राजे

आपको बता दें, पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने तथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने का आरोप है. कांग्रेस नेता उदित राज ने पिछले दिनों खुलकर यह मांग की थी कि जाखड़ को पार्टी से निष्कासित किया जाए.

Leave a Reply