वे जिन्ना के उपासक, हम सरदार पटेल के पुजारी, उनको पाकिस्तान प्यारा और हम..- CM योगी का SP पर हमला: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर हमला किया तेज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- ‘वे ‘जिन्ना’ के हैं उपासक, हम ‘सरदार पटेल’ के हैं पुजारी, उनको पाकिस्तान हैं प्यारा, हम मां भारती पर जान करते हैं न्योछावर, जो 5 वर्ष पूर्व मजहबी दंगों की आग में था झुलसता, कर्फ्यू के कारण लोग घरों में कैद रहने को थे विवश,आज यहां समृद्धि के नए मानक हो रहे हैं स्थापित, बेटियां सुरक्षित हैं और मातृशक्ति का हैं सम्मान, रंगदारी मांगने वाले अब जान की मांग रहे हैं भीख, फर्क साफ है… मेरठ, अपने खेल उत्पादों के लिए था प्रसिद्ध, किंतु सपा, बसपा व कांग्रेस की विकासद्रोही सरकारों ने इस विशिष्टता को नहीं बनने दिया जनपद की पहचान, आज यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय हो रहा है स्थापित, यहां के खेल उत्पाद पा रहे हैं वैश्विक पहचान’

CM योगी का सपा पर हमला
CM योगी का सपा पर हमला
Google search engine