सुरक्षा में लगी पुलिस पर भरोसा नहीं, क्‍या पता मार दें गोली- आजम के बेटे अब्दुल्ला का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश में रामपुर के सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान का बड़ा बयान- ‘मुझे मेरे साथ जो पुलिस वाले चल रहे हैं उन पर ही नहीं है भरोसा, क्या पता वही किसी चीज में रख दें या फिर मार दें गोली, अगर मैं गलत हूं तो मैदान में लड़कर हराएं, आपके साथ अधिकारी और हैं दो-दो सरकारें इस बार मेरे चुनाव नहीं, बस मेरे नामांकन की हो रही है चर्चा’ सपा ने अब्‍दुल्‍ला आजम को रामपुर की स्‍वार विधानसभा सीट से उतारा है मैदान में, अब्दुल्ला खान को अपना पर्चा खारिज होने की है आशंका, इसी वजह से उनकी मां और आजम खान की पत्‍नी तजीन फात्‍मा ने बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी स्‍वार विधानसभा सीट से किया है नामांकन, ताकि बेटे का पर्चा खारिज होने की स्थिति में वह यहां से लड़ सकें चुनाव, भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) ने रामपुर के नवाब काजिम अली खान के बेटे हैदर अली खान को दिया है टिकट

सुरक्षा को लेकर आजम के बेटे का बयान
सुरक्षा को लेकर आजम के बेटे का बयान
Google search engine