पार्षदों के बाद अब मंत्री और विधायक भी जुड़े जयपुर हैरिटेज नगर निगम में मेयर बदलने की मुहिम में!: जयपुर नगर निगम हैरिटेज में मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ पार्षद हुए लामबंद, निर्दलियों के बाद अब कांग्रेस पार्टी के ही पार्षद समितियां नहीं बनने, वार्डों में काम नहीं होने से हैं खफा, पार्षद ही नहीं बल्कि क्षेत्रिय विधायक और कैबिनेट मंत्री भी मेयर की कार्यशैली से हैं नाखुश, ऐसे में अब नगर निगम हेरिटेज में मेयर मुनेश गुर्जर को बदलने की अटकलें हुई तेज, सिविल लाइन्स से क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने कल देर रात मुलाकात करने के बाद आज कांग्रेस पार्षद दल की एक बैठक भी बुलाने का लिया निर्णय, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पहले ही बताए जा रहे हैं नाराज, सूत्रों की माने तो इसमें पार्षदों से ली जाएगी मेयर को लेकर राय, कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय मिलाकर जो 55 पार्षदों का बोर्ड इसमें से 35 से ज्यादा पार्षद बताए जा रहे हैं मेयर के खिलाफ, मेयर बदलने के लिए 35 से ज्यादा पार्षदों ने किए हैं साइन अब बैठक बुलाकर की जा सकती है पार्षदों से रायशुमारी