अरुणाचल से लापता युवक को चीन ने लौटाया, राहुल बोले- प्रधानमंत्री जी भारत की जमीन कब मिलेगी वापस?: अरुणचाल प्रदेश से लापता युवक मीराम तारौन को चीन ने लौटा दिया है वापस, कल केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात की जानकारी, युवक की सकुशल की वापसी पर राहुल गांधी ने जताई खुशी, साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘मीराम तारौन को चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर हुई तसल्ली, जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब मिलेगी वापस, प्रधानमंत्री जी?’, इससे पहले युवक के लापता होने पर राहुल गांधी ने कहा था- ‘सरकार हो तो फ़र्ज़ निभाओ, मीराम तारौन को वापस लाओ!’ अरूणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक को चीन की सेना ने भारतीय सेना को सौंपा, पिछले दिनों ये युवक सीमा के पास से हो गया था लापता

राहुल बोले- प्रधानमंत्री जी भारत की जमीन कब मिलेगी वापस?
राहुल बोले- प्रधानमंत्री जी भारत की जमीन कब मिलेगी वापस?
Google search engine