ये छोटी मोटी घटनाएं हैं इनको जल्द सुलझा लेंगे हम- दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत ने मीडिया में दिया बयान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर विधायक दानिश अबरार और धीरज श्रीवास्तव ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, करीब 15 मिनिट की मंत्रणा के बाद सीएम गहलोत ने बाहर आकर की पत्रकारों से बात, हालांकि बीते रविवार को हुए ऐतिहासिक सियासी घटनाक्रम पर सवालों के जवाब को टाल गए मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- यह जो मीडिया में चल रहा है यह छोटी मोटी घटनाएं है, हमारे घर का मसला और जल्द ही हम सुलझा लेंगे इसको, हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष के अनुशासन में काम करते हैं, हमें आज चिंता उसकी है जिसके लिए राहुल जी निकाल रहे हैं यात्रा, यह जो चल रहा है वो घर की बात है हम उसे बैठकर सुलझा लेंगे, हमारी पार्टी की 50 साल से परंपरा चली आ रही है, हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष के कहने पर चलते हैं, यह जो मीडिया में चल रहा है यह छोटी मोटी घटनाएं है, हम मामलों को जल्द ही सुलझा लेंगे’, सीए। गहलोत कल सुबह करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
RELATED ARTICLES