गहलोत के मंत्री भाटी को खुद के रॉयल्टी के ठेकों की चिंता लेकिन गौवंश या अन्य मुद्दों की नहीं- बेनीवाल

लंपी बीमारी से एक लाख से अधिक गौमाता काल कलवित हो गई और सरकारी तंत्र गायों को बचाने में नाकाम रहा, बीजेपी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने के स्थान पर सत्ता में आने का ख्वाब देख रही, जबकि आरएलपी कर रही है वैट एंड वॉच- हनुमान बेनीवाल

बीकानेर के सभी मंत्री रॉयल्टी और ठेकेदारी के कामों में व्यस्त
बीकानेर के सभी मंत्री रॉयल्टी और ठेकेदारी के कामों में व्यस्त

Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. बीकानेर जिले दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देर शाम कतरियासर ग्राम में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. इससे पहले बीकानेर सर्किट हाउस में मीडिया के साथ कई मुद्दो पर चर्चा करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया. सांसद बेनीवाल ने कहा लंपी बीमारी से एक लाख से अधिक गौमाता काल कलवित हो गई और सरकारी तंत्र गायों को बचाने में नाकाम रहा. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने भाजपा पर भी आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने के स्थान पर सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है.

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोलायत विधायक और राज्य सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी के संबंध में बोलते हुए कहा की उन्हे सिर्फ रॉयल्टी के ठेके, जो कि उन्होंने खुद ने ले रखे हैं, केवल उसी की चिंता उनको है. यही नहीं, इसके साथ ही बीकानेर संभाग से सरकार में प्रतिनिधित्व कर रहे विधायकों और कांग्रेस नेता पर बड़ा आरोप लगाते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर से सात लोग सरकार में मंत्री है, लेकिन उसके बावजूद वो रॉयल्टी और ठेकेदारी के कामों में व्यस्त है और जनता की भलाई या जिले के विकास से उनका कोई लेनादेना नहीं है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने हाल ही में नागौर व शेखावाटी में हुई गेंगवार का जिक्र किया और बीकानेर में बढ़ते हुए अपराधों पर बोलते हुए कहा की यह चिंता का विषय है.

यह भी पढ़े: 2019-2022 की हार से मिली सीख लेकिन पता चल गया कि BJP को हरा सकती है सिर्फ सपा ही- अखिलेश

वहीं वर्तमान में राजस्थान की सियासत में जारी राजनीतिक मुद्दों को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान में जो राजनैतिक स्थिति है उसके लिए कांग्रेस के साथ भाजपा भी जिम्मेदार है और आरएलपी वैट एंड वाच की स्थिति में है. आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने यह भी कहा कि वर्तमान हालातों में यदि फ्लोर टेस्ट को नौबत आती है तो उस समय निर्णय लेंगे की क्या करेंगे, मगर वर्तमान में हम किसी भी कांग्रेसी नेता के साथ नही हैं. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने एक बार फिर प्रदेश में वर्षों से जारी वसुंधरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ को लेकर अपने पुराने बयान को भी दोहराया.

यह भी पढ़े: PFI पर प्रतिबंध के बाद शुरू हुई सियासत, लालू बोले- RSS को भी करो बैन, ये है उससे बदतर संगठन

पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि 2023 में आरएलपी मजबूती से सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानो के लिए मैंने केंद्र में सत्ता का साथ छोड़ा और सेना में संविदा भर्ती के नाम पर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क से सदन तक युवाओं के हित में पुरजोर रूप से आवाज उठाई .वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि कहा देश में ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग बढ़ रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. आपको बता दें कि बीकानेर पहुंचने से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का नोखा और भामटसर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

Leave a Reply