राउत की गिरफ्तारी का पूरी मुम्बई में होगा विरोध, ईडी दफ्तर की बढाई गई सुरक्षा, 11.30 बजे कोर्ट में होंगे पेश: पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए शिवेसना नेता संजय राउत को आज 11.30 बजे किया जाएगा कोर्ट में पेश, इससे पहले राउत को ले जाया जाएगा मेडिकल जांच के लिए, इस बीच खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर की बढ़ा दी गई है सुरक्षा, आसपास लगाए गए हैं बैरिकेड्स, संजय राउत की गिरफ्तारी का उनके समर्थक लगातार जता रहे हैं विरोध, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने इस गिरफ्तारी को लेकर पूरी मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने की बनाई है योजना, इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब एक महिला को धमकाने के पुराने मामले को लेकर उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR, इसके साथ ही छापेमारी के दौरान संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये मिले हैं जांच एजेंसी को, सूत्रों की मानें तो इनमें से 10 लाख रुपये रखे गए थे एक अलग लिफाफे में, जिसपर लिखा हुआ था एकनाथ शिंदे का नाम, सूत्रों ने बताया कि आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के लिए उन्हें दिए जाने के लिए रखा गया था यह लिफाफा