Politalks.News/Rajasthan/AIMIM. राजधानी में चार दिन चले जर्नलिज्म से जुड़े एक कार्यक्रम के आखिरी सत्र में भाग लेने जयपुर पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक तरफ जहां कट्टरता के सवाल पर NSA अजीत डोभाल से सवाल करते हुए पूछा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को बताना चाहिए कि कट्टरता कौन फैला रहा है, कट्टर कौन है, उनके नाम डोभाल को बताना चाहिए. तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी ने उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड मामले की घटना को प्रदेश सरकार का फेलियर बताया है. ओवैसी ने कहा कन्हैया लाल टेलर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि उन्हें इंद्रेश कुमार से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, इंद्रेश कुमार को बताना चाहिए संघ की शाखाओं में शपथ संविधान के नाम पर ली जाती है या फिर किसी और पर, जनता को बताना चाहिए कि उस शपथ में क्या पढ़ा जाता है. ओवैसी ने यह तक कह दिया कि वो दिन दूर नहीं जब श्रीलंका की तरह यहां भी हालात बन जाए और जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस जाए.
आपको बता दें, जयपुर में चार दिन चले टाॅक जर्नलिज्म शो के फाइलन सेशन में शामिल होने के लिए होने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने अपने प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों संग विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति पर भी मंथन किया. बता दें, ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके है कि उनकी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव लड़ेगी, ऐसे में ओवैसी का राजस्थान दौरा काफी अहम माना गया है. क्योंकि राजस्थान में 11 से 12% मुस्लिम आबादी है और परंपरागत तौर यह कांग्रेस का वोट बैंक रहा है, लेकिन राजस्थान की सियासत में ओवैसी की एंट्री से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते है.
यह भी पढ़ें: सर तन से जुदा हमारा नारा नहीं बल्कि है इस्लाम विरोधी- डोभाल की अध्यक्षता वाली बैठक में बोले चिश्ती
वहीं इससे फ्लड टॉक जर्नलिज्म के फाइनल सेशन में चर्चा के बाद मीडिया से रूबरू हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल को यह जवाब देना चाहिए कि देश में कट्टरवाद कौन फैला रहा है. वो चंद लोग कौन हैं उनके नाम बताएं जाएं? ओवैसी ने कहा कि आप सभी की नजरों में मैं सबसे ज्यादा कट्टर हूं. वहीं आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार के बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा जो एक जमाने में खुद समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में आरोपी था उससे सर्टिफिकेट लेने की मुझे आवश्यकता नहीं है. ओवैसी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कौन सी प्रार्थना बोली जाती है और संघ की शाखाओं में शपथ संविधान पर ली जाती है या किसी और पर यह भी जनता के सामने रखना चाहिए. दरअसल, हाल ही में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने ओवैसी को लेकर बयान दिया था कि ओवैसी अभी तक पूरी तरह भारतीय नहीं बन पाए हैं.
यह भी पढ़े: 2024 की लड़ाई में अखिलेश और KCR होंगे एक साथ, 9 से सपा की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ पदयात्रा
इसके साथ ही ओवैसी ने भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था उसका क्या हुआ? यह देश की जनता को बताना चाहिए. ओवैसी ने कहा बीजेपी की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया, उसका खामियाजा देश की सुरक्षा को उठाना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका का उदाहरण देश के संदर्भ में देते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत की जनता भी प्रधानमंत्री आवास में घुस जाए.