शिवसेना नेता संजय राउत के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा- संसद को विपक्ष मुक्त करना चाहती है सरकार: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पात्रा चोल घोटाले में संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद सियासत गर्म, प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट से PMLA के तहत राउत के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाएगा मांग, करीब 18 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता राउत को रविवार देर रात कर लिया गया गिरफ्तार, राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शिवसेना करेगी प्रदेश भर में प्रदर्शन, कोर्ट में पेश किये जाने से पहले संजय राउत का किया जाएगा मेडिकल टेस्ट, तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्यवाई के विरोध में उतरी कांग्रेस, कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘ये सरकार हर तरह से चाहती है विपक्ष को दबाना, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए, उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब है उत्पीड़न, सरकार संसद को विपक्ष मुक्त देखना चाहते हैं इसलिए वो कर रहे हैं ऐसा लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे’