श्रीलंका के राष्ट्रपति निवास की तरह ही भारत में भी एक दिन PM आवास में घुसकर बैठेंगे लोग- ओवैसी: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार कर रहा है केंद्र सरकार पर लगातार हमले, राजधानी जयपुर में चले रहे टॉक जर्नलिज्म के 7वे संस्करण में शिरकत करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ओवैसी ने कहा- ‘देश में धीरे धीरे लोगों का हो रहा है नेताओं पर से विश्वास ख़त्म, सीएए, किसान बिल, अग्निवीर जैसे मुद्दों पर जनता उतरी है सड़कों पर, ठीक इसी तरह देखना एक दिन जैसे श्रीलंका में लोग राष्ट्रपति भवन में घुसकर बैठे थे, वैसे ही यहां प्रधानमंत्री हाउस में घुसकर बैठेंगे और कहेंगे कि नौकरी नहीं दी हमको, मैं ऐसा चाहता नहीं हूं, नहीं तो कल लग जाएगा मुझपर UAPA,’ ओवैसी ने संसद की कार्रवाई सुचारु रूप से ना चले पर कहा- ‘पिछले कुछ वर्षों से कार्यपालिका संसद में विधायका को कमजोर करने का कर रही है प्रयास जिससे बहस की गुंजाइश हो गई है कम, संसद के मॉनसून सत्र में 14 विधेयक पेश हुए और चंद मिनटों में हो गये पास’

ओवैसी के निशाने पर केंद्र सरकार
ओवैसी के निशाने पर केंद्र सरकार

Leave a Reply