कौन दे रहा है गुजरात में ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण, क्या ये हैं माफिया सरकार?- राहुल का बड़ा बयान: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई प्रदेश की सियासत, गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से मिली करोड़ो की ड्रग्स को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साधा केंद्र एवं राज्य सरकार पर जोरदार निशाना, इसके साथ ही राहुल ने पूछे दो सवाल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स, सितम्बर 21- 3000 Kg, कीमत 21000 करोड़ रूपये, मई 22, 56Kg, कीमत 500 करोड़ रूपये, जुलाई 2022 75 Kg, कीमत 375 करोड़ रूपये, डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो दे रहे हैं लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है? इस डबल इंजन सरकार से मेरे हैं दो सवाल, पहला- एक ही पोर्ट पर 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही है? दूसरा- क्या गुजरात में कानून व्यवस्था है ख़त्म? माफिया को नहीं है कानून का कोई डर या ये माफिया की है सरकार?

राहुल के निशाने पर बीजेपी
राहुल के निशाने पर बीजेपी

Leave a Reply