कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यों? ED के डर से किसी को भी हमारी तरफ आने की नहीं है जरुरत- शिंदे: महाराष्ट्र की सियासत में घमासान जारी, पात्र चोल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने किया शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत को गिरफ्तार, राउत ने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर लिया था- ‘मर जाऊंगा लेकिन नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, राउत के इस बयान पर शिवसेना से बागी हुए एवं सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी आई प्रतिक्रिया सामने, शिंदे ने कहा- ‘किसी को भी ED या किसी एजेंसी की कार्रवाई से डरकर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा में नहीं होना चाहिए शामिल’, वहीं संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले शिंदे- ‘उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, अगर कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यों? वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो जांच पूरी होने दें और सच को आने दें बाहर, अगर केंद्रीय एजेंसियों ने राजनीतिक प्रतिशोध के चलते किया है ये काम, तो अदालतों की तरफ से उन्हें मिलनी चाहिए थी राहत

शिंदे के निशाने पर राउत
शिंदे के निशाने पर राउत

Leave a Reply