यूपी में चोर सिपाही का खेल पड़ा महंगा, बीजेपी नेता की लोडेड पिस्टल से चली गोली, मासूम की हुई मौत: उत्तरप्रदेश के कोसांबी से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा जिला मंत्री संजय जायसवाल की छोटी सी गलती से गई एक मासूम की जान, भाजपा नेता के आवास पर पड़ोस और घर के बच्चे खेल रहे थे चोर पुलिस का खेल, खेल-खेल में भाजपा नेता के बेटे के हाथ लग गई पिता की असली पिस्टल, यह पिस्टल थी पूरी तरह से लोडेड, लोडेड पिस्टल से खेलते हुए अचानक बीजेपी नेता के बेटे ने साथ खेल रहे पड़ोस के 11 वर्षीय मामासूम पर चला दी गोली, गोली लगने के बाद मासूम को तुरंत ले जाय गया अस्पताल, जहां इलाज के दौरान हो गई उसकी मौत, जिस वक़्त ये घटना हुई उस समय नहीं था घर में कोई मौजूद, फिलहाल दोनों ही घरों में पसरा है मातम, फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेता सहित 4 पर कर लिया है मुकदमा दर्ज

यूपी में चोर सिपाही का खेल पड़ा महंगा
यूपी में चोर सिपाही का खेल पड़ा महंगा

Leave a Reply