राउत के परिवार से उनके आवास पर ठाकरे ने की मुलाकात, बोले आदित्य- शिवसेना खत्म करने की है साजिश: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पात्रा चोल घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत को किया गिरफ्तार, राउत को ED ने उनके आवास पर पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, तो वहीं शिवसेना प्रमुख एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राउत के आवास पहुंच उनके परिजनों से की मुलाकात, ठाकरे ने संजय राउत की मां को बंधाया ढांढस, तो वहीं आदित्य ठाकरे ने ED की कार्रवाई पर साधा निशाना, आदित्य ठाकर ने कहा- ‘ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की है साजिश, ये सभी के सामने है और ये है जगजाहिर’, वहीं संजय राउत का हो चूका है मेडिकल, राउत को अब लुक के बाद ED कोर्ट में किया जाएगा पेश, सूत्रों के अनुसार ED कोर्ट से राउत की कस्टडी की कर सकता है मांग

ठाकरे ने की राउत के परिवार से मुलाक़ात
ठाकरे ने की राउत के परिवार से मुलाक़ात

Leave a Reply