JDU में मचा कोहराम, भारती ने की इस्तीफे की पेशकश, लेसी सिंह पर लगाए मर्डर-रंगदारी के गंभीर आरोप: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, मंगलवार को हुए महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को बीते अभी एक दिन भी पूरा नहीं हुआ कि जदयू में छिपी आंतरिक कलह खुलकर आई सामने, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ पार्टी विधायक बीमा भारती ने खोला मोर्चा और साथ ही की इस्तीफे की पेशकश, बीमा भारती ने लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा- चुनावों के समय लेसी सिंह करते है पार्टी विरोधी काम, लेसी सिंह कराती है मर्डर, गलत लोगों को कैबिनेट में दी गई है जगह, मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त किया जाए नहीं तो हम दे देंगे इस्तीफा, लेसी सिंह का धमकाने और रंगदारी का है काम और जो उसके खिलाफ बोलता है उसका कराती हैं मर्डर, इस तरह के लोगों को कैबिनेट में जगह मिलेगी तो पार्टी का क्या होगा? दीमक की तरह पार्टी में रहने वाले लोगों को हटाया जाए नहीं तो ये पार्टी को खा जाएंगे, जेडीयू में बहुत महिलाएं हैं उन्हें कर देते कैबिनेट में शामिल, मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को कर दूंगी साबित’

JDU में मचा कोहराम
JDU में मचा कोहराम

Leave a Reply