पार्टी नेताओं की बात अनसुनी कर मनमानी करने वाले अधिकारीयों की सूची कराई जाए मुझे उपलब्ध- योगी: अकसर अपने सख्त फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की ली क्लास, मंगलवार को सहारनपुर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं ने सीएम से की अधिकारीयों की शिकायत कि, ‘जिले के कुछ अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की नहीं सुनते बात,’ इतना सुनते ही सीएम योगी ने तुरंत कहा- ‘हर व्‍यक्ति का जायज काम बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा, और फिर भी कोई नहीं सुनता है तो फिर मुझे ऐसे अधिकारीयों की सूची तुरंत कराई जाए उपलब्ध, काम किसी भी पार्टी या व्यक्ति का हो, अगर वह जायज है तो उसे होना चाहिए, सरकार बगैर किसी भेदभाव के करती है कार्य और अगर किसी को कोई समस्या है तो उसका किया जाना चाहिए समाधान, यही सरकार की है प्राथमिकता, भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता यह न समझे कि उसे किसी सीढ़ी की है जरूरत, वे हेल्पलाइन नम्बर पर कर सकते हैं बात’

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों की मांगी लिस्ट
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों की मांगी लिस्ट
Google search engine