शुक्र मनाइए मोदी सरकार का, उसने यह नहीं कहा गर्भवती महिला से वसूला जाएगा अतिरिक्त टिकट- अखिलेश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मोदी सरकार पर कसा जोरदार तंज, दरअसल, पहले भारतीय रेलवे द्वारा पांच साल से बड़े बच्चों का लिया जाता था रेल टिकट, लेकिन बताया जा रहा है कि अब पांच साल की जगह एक साल से बड़े बच्चों का ट्रेन में देना होगा टिकट का पूरा पैसा, यानी कि अब से ट्रेन के अंदर एक साल के बच्चे का भी देना होगा पूरा टिकट, इसी को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- एक साल के बच्चों पर फुल रेल टिकट लगाने वाली बीजेपी सरकार का मनाइए शुक्र, कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में वसूला जाएगा अतिरिक्त टिकट, रेल अब गरीबों की नहीं रही, अब जनता बीजेपी का काटेगी फुल टिकट,’ इसके साथ ही दूध के बढ़े दामों को लेकर भी अखिलेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार में जिस प्रकार दूध हो रहा है महंगा, उसे देखकर तो ये लगता है कि अब लोग नहीं दे पाएंगे ‘दूधो नहाओ’ जैसे आशीर्वाद भी, भाजपाइयों बच्चों के मुंह से दूध तो न छीनो

img 20220817 210932
img 20220817 210932

Leave a Reply