Politalks.News/Delhi/MakeIndiaNO1. पुरे देश में अपनी पहचान बना चुकी आम आदमी पार्टी धीरे धीरे अपनी नींव मजबूत करती जा रही है. दिल्ली के बाद पंजाब की सियासत में अपने पैर जमा चुकी आम आदमी पार्टी की नजरें गुजरात पर जा कर टिक चुकी है. वहीं चर्चा ये भी है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी जीत जाती है तो उनके दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिल जाएगा. यही वजह है कि पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजनीति को ध्यान में रखते हुए राजनीति कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से भारत के विश्वगुरु बनने की बात कह रहे हैं तो वहीं आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मेक इंडिया नंबर वन’ मिशन का ऐलान किया. बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि, ‘अच्छी शिक्षा, इलाज और हर युवा को रोजगार देने के साथ एक बार फिर भारत दुनिया में नंबर वन हो सकता है.’
केंद्र की मोदी सरकार भारत को विश्वगुरू बनाने की बात कहती आई है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवीएल ने ‘मेक इंडिया नंबर वन’ का नया शिगूफा छोड़ दिया है. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को भारत को विश्वगुरू बनाने की मोदी सरकार की मुहिम के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. 2024 में आम चुनाव होना है और दो बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाती आ रही है. ऐसे में अगले चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सभी पार्टियां चुनावी कमर कसती नजर आ रही हैं. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को 2024 की चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है. बुधवार को सीएम केजरीवाल ने ‘मेक इंडिया नंबर वन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘यह किसी दल से जुड़ा हुआ प्रोग्राम नहीं है, मैं कांग्रेस और बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि वो भी इस मुहीम में हमारे साथ आए और विश्व में देश को नंबर वन बनाने का काम करें.’
यह भी पढ़े: क्या बिहार में फिर होगा सत्ता परिवर्तन? तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के योग को लेकर शुरू हुई चर्चाएं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘भारत एक महान देश है. भारत की सभ्यता हज़ारों साल पुरानी है. एक समय भारत का डंका पूरी दुनिया में बजा करता था. आज हम एक राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं ‘मेक इंडिया नंबर वन’ हमें 130 करोड़ लोगों को इस मिशन के साथ जोड़ना है. भगवान ने भारत को सब कुछ दिया है फ़िर हम पीछे क्यों रह गए? अगर नेताओं और पार्टियों के भरोसे देश छोड़ा तो अगले 75 साल और पीछे रह जाएंगे. किसी को “परिवार” प्यारा है तो किसी को “दोस्त” प्यारा है. इन्होंने 75 साल अपना घर भरने के अलावा कुछ नहीं किया. आज़ादी के 75 सालों में हमने बहुत कुछ पाया, लेकिन इन 75 सालों में कई देश हमारे बाद आज़ाद हुए और हमसे आगे निकल गए. सिंगापुर हमसे 15 साल बाद आजाद हुए हैं. जापान और जर्मनी वर्ल्ड वॉर II में तहस नहस हो गए.’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘लोग पूछते हैं क्या भारत विश्व की अगुवाई कर सकता है? मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि क्यों नहीं? भारत दुनिया का नेतृत्व क्यों नहीं कर सकता? बस हर धर्म-जाति, किसान-मज़दूर, डॉक्टर-टीचर्स समेत सभी 130 करोड़ लोगों को देश की बागडोर संभालनी पड़ेगी. हम इन नेताओं के भरोसे देश नहीं छोड़ सकते. देश के 130 करोड़ लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं कि इस राष्ट्रमिशन के साथ जुड़ें. ये किसी पार्टी का मिशन नहीं है. BJP-कांग्रेस वाले भी साथ आएं. सभी देशभक्त इससे जुड़ें. लड़ाई-झगड़े में 75 साल ख़राब हो गए. अब 130 करोड़ लोगों को एक साथ आकर इंडिया को नंबर 1 बनाना है.’
यह भी पढ़े: CM की नाक नीचे एक महिला को जिंदा जला देने की घटना दर्शाती है राजस्थान में जंगलराज- बेनीवाल
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘130 Crore भारतवासी एक परिवार हैं. हमें एक परिवार कि तरह सोचना पड़ेगा और 5 चीज़ें सुनिश्चित करनी हैं. हर बच्चे को फ्री अच्छी शिक्षा, हर नागरिक को फ्री इलाज, हर युवा को रोज़गार, हर महिला को सम्मान व सुरक्षा, हर किसान को खेती का पूरा दाम. हम प्रण लेते हैं- जब तक भारत को दुनिया का No. 1 देश नहीं बना देते, हम चैन से नहीं रहेंगे. मैं देश के कोने-कोने में जाऊंगा और 130 करोड़ लोगों का गठबंधन बनाऊंगा.’ वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि, ‘भले ही अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी अभी 2024 लोकसभा चुनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन पार्टी अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काफी तैयारी कर रही है.