CM की नाक नीचे एक महिला को जिंदा जला देने की घटना दर्शाती है राजस्थान में जंगलराज- बेनीवाल

राजधानी जयपुर के रायसर गांव में जिंदा जलाकर महिला की हत्या पर गरमाई सियासत, सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- 'अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर एक महिला को जिंदा जला देना इस बात की और इंगित करता है कि राजस्थान में है जंगलराज', मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कानून व्यवस्था पर नहीं कोई पकड़

बेनीवाल ने उठाए सवाल
बेनीवाल ने उठाए सवाल

Politalks.News/Rajasthan. बढ़ते अपराध और महिला अत्याचारों को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जालौर में दलित छात्र की मौत की आग अभी तक शांत भी नहीं हुई थी कि जयपुर के रायसर में कुछ लोगों ने मिलकर आपसी वाद विवाद के चलते एक दलित शिक्षिका को जिंदा जला दिया. यह घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है लेकिन इलाज के दौरान 7 दिन बाद मंगलवार रात महिला की मौत हो गई. अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जहां सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं प्रदेश की सियासत में तीव्र गति से आगे बढ़ती हुई RLP भी मुखर हो गई है. राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘राजस्थान में जंगलराज है, एक महिला को पेट्रोल डालकर जला देना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नही है.’

दरसअल, यह शर्मनाक घटना जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित रायसर गांव में 10 अगस्त को घटित हुई जिसका वीडियो कल शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि रैगरों के मोहल्ले में वीणा मेमोरियल स्कूल की शिक्षिका अनीता रेगर अपने बेटे के साथ सुबह 8 बजे स्कूल जा रही थी. इस दौरान अचानक कुछ बदमाशों ने महिला को घेरकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान अपराधी वहीं मौजूद रहे और उन्होंने महिला को धमकी भी कि जो अभी तेरे साथ किया है वही हम शाम को तेरे पति के साथ भी करेंगे. इतना कहकर आरोपी वहां से भाग निकले. वहीं जलती हुई महिला की वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मदद नहीं की. कैसे जैसे कर के अनीता खुद को बचाने के लिए पास ही में कालू राम रैगर के घर में घुस गई. यही नहीं आग लगाने से पहले महिला ने इसकी सूचन पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़े: दलित छात्र के बाद अब शिक्षिका को सरेआम जिंदा जला देने की घटना से राजस्थान में आया सियासी भुचाल

वहीं अपनी पत्नी के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद महिला का पति ताराचंद अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा. 70 प्रतिशत झुलसी अनीता को जमवारामगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के जयपुर के बर्न वार्ड में रेफर कर दिया गया. यहां करीब सात दिन तक वह मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक महिला अनीता ने आरोपियों को ढाई लाख रुपए दिए हुए थे. महिला बार-बार जब उन से पैसों की मांग करती तो ये लोग उसके साथ अभद्रता और मारपीट किया करते थे. महिला की मौत पर अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं RLP भी इस मुद्दे को लेकर मुखर हो गई है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि, ‘इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सीएम गहलोत की नाक के नीचे यानी राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ के रायसर गांव से सामने आई है जहां एक निजी स्कूल के पढ़ाने वाली शिक्षिका को कुछ दिनो पहले दबंगों ने जिंदा जला दिया और अब इलाज के दौरान उसकी एसएमएस अस्पताल में मृत्यु हो गई.’ प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर एक महिला को जिंदा जला देना इस बात की और इंगित करता है कि राजस्थान में जंगलराज है.’ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं, ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ पुलिस की कार्यशैली और अनदेखी की भी जांच होकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.’

यह भी पढ़े: रंजीता कोली पर बीजेपी सांसद ने ही करवाया हमला, विश्वेन्द्र सिंह ने किया खुलासा, लिखकर पूछे तीखे सवाल

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘मृतका ने उस पर पेट्रोल डालने से पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.’ वहीं सांसद बेनीवाल ने प्रकरण को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एम एल लाठर से भी दूरभाष पर वार्ता की और मामले में पुलिस की भूमिका की जांच करके दोषी पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘राजस्थान में जंगलराज है. जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अलवर जिले में एक व्यक्ति की दर्जनों लोगों द्वारा पीट कर हत्या कर देना और एक महिला को पेट्रोल डालकर जला देना दुर्भाग्यपूर्ण है और सीएम की कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नही है.’

Leave a Reply