रंजीता कोली पर बीजेपी सांसद ने ही करवाया हमला, विश्वेन्द्र सिंह ने किया खुलासा, लिखकर पूछे तीखे सवाल

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने लेटर पैड पर बयान जारी कर सांसद रंजीता कोली से पूछा है कि आपको किस कानून और किस धारा के तहत वाहन चेक करने का है अधिकार? क्या आपको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा इसीलिए मिली है कि आप इसका करें दुरुपयोग? आपने और आपके पीए ने क्यों जबरदस्ती और बिना किसी अधिकार के ट्रकों के सामने और पीछे अपने वाहन लगाए? मंत्री के खुलासे के बाद सांसद के आरोपों पर उठ रहे सवाल

attack on ranjeeta koli 1660030619
attack on ranjeeta koli 1660030619

Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में बीते दिनों भरतपुर जिले के धिलावटी क्षेत्र में भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए तथाकथित हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. गहलोत सरकार पर लगाए गए आरोपों के जवाब में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने न सिर्फ सांसद रंजीता कोली के अधिकारों पर सवाल खड़े किए बल्कि यह भी दावा किया कि रंजीता कोली पर हमला अलीगढ़ के एक भाजपा सांसद ने करवाया है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने लेटर पैड पर बयान जारी कर सांसद रंजीता कोली से पूछा है कि आपको किस कानून और किस धारा के तहत वाहन चेक करने का अधिकार है. क्या आपको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा इसीलिए मिली है कि आप इसका दुरुपयोग करें. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आरोपों के बाद सांसद रंजिता कोली पर हुए हमले की घटना किसी फिल्मी कहानी सी प्रतीत होने लगी है.

आपको बता दें कि बीते दिनों भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने खुद पर तथाकथित खनन माफियाओं के हमले को लेकर पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया था. सांसद कोली ने आरोप लगाया कि जिले के पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट देकर उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं. यही नहीं सांसद रंजीता कोली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने या फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग भी कर दी थी. रंजीता कोली ने यह भी कहा कि जहां-जहां अवैध खनन हो रहा है, उसके पुख्ता सबूत पुलिस को मिले हैं लेकिन बावजूद इसके इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गहलोत को गजनी के आमिर खान की तरह शार्ट टर्म मेमोरी लॉस- CM के बयान पर भाजपा ने खोला मोर्चा

ऐसे में अब सांसद रंजीता कोली के आरोपों पर पलटवार हुए गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने लेटर पैड पर लिखकर सांसद रंजीता कोली से गम्भीर सवाल किए हैं. विश्वेन्द्र सिंह ने पूछा कि आपको कौन से कानून और कौन सी धारा में किसी वाहन को चेक करने का अधिकार प्राप्त है? क्या आप की ओर से बिना किसी अधिकार के किसी का वाहन रोकना अवैध नहीं है? क्या क्रेशर से निकलने वाली गिट्टी/डस्ट के डंपर जिनके पास वैध रवन्ना थे, वो अवैध हैं? मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सही है कि ओवरलोड वाहन पर पेनल्टी लगनी चाहिए, परंतु क्या ओवरलोड वाहन और अवैध खनन एक ही बात है?

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से जारी पत्र में आगे सवाल पूछा गया है कि सांसद ये बताएं कि आपने और आपके पीए ने क्यों जबरदस्ती और बिना किसी अधिकार के ट्रकों के सामने और पीछे अपने वाहन लगाए? क्या आपको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा इसलिए दी गई है कि आप सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग करें? जब सांसद खुद कह रही हैं कि वह वाहन से पहले ही उतर चुकी थीं, तो फिर पत्थर मारकर उन पर हमला कैसे हुआ? मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली के पीए के इस कदम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ट्रक वालों ने आप के पीए के अवैध रूप से आगे पीछे गाड़ियां लगाकर रास्ता जाम करने और एक खलासी को बंधक बनाने के कारण खाली वाहन पर पत्थर मारे. यह आप पर हमला नहीं आपके पीए की बेवकूफी का नतीजा है.

यह भी पढ़ें: दलित छात्र की मौत पर पायलट ने उठाए गहलोत सरकार पर सवाल, जिम्मेदारों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

यही नहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने हमले की घटना पर ही सवाल खड़ा करते हुए लिखा है कि यदि आपकी (सांसद) नियत साफ है तो क्यों नहीं आप प्रशासन को साथ लेकर जाती हैं. आखिर अकेले जाकर हर बार हमले की कहानी बनाने के पीछे आपका मकसद क्या है? यह चौथी बार है जब आप पर जानलेवा हमले की बात सामने आई है. आपकी सीआईएसएफ तो कुछ कर नहीं सकी. विश्वेन्द्र सिंह सांसद पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस ने आप की कहानी का पर्दाफाश कर दिया है. विश्वेंद्र सिंह ने आगे सांसद रंजीता कोली पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पर कौन हमला करने की हिम्मत करेगा. आपके भाई ने अभी कुछ दिन पहले एक हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला कर दिया था.

यह भी पढ़े: सीएम पद की गरिमा के विपरीत गहलोत ने पैरामिलिट्री फोर्सेज का किया है अपमान, तत्काल मांगें माफी- राठौड़

भाजपा सांसद सांसद रंजीता कोली पर हमला जारी रखते हुए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आगे कहा कि आप सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा मांग रही हैं, उस मुख्यमंत्री से जिसने बृज के पवित्र पर्वतों की रक्षा के लिए यहां वैध खनन भी बंद करवा दिया. अगर आपको इस्तीफा मांगना है तो अलीगढ़ के आपकी पार्टी के सांसद से मांगिए, जिनकी दो गाड़ियां आपने उस रात पकड़ी जिसके ड्राइवर, खलासी ने आपके खाली वाहन पर पत्थर मारे थे, वो भी अलीगढ़ से भाजपा सांसद के ट्रक ही थे. यह तो चिंता की बात है कि आखिर आपके पार्टी के सांसद आप पर हमला क्यों करवा रहे हैं.

Leave a Reply