सीएम पद की गरिमा के विपरीत गहलोत ने पैरामिलिट्री फोर्सेज का किया है अपमान, तत्काल मांगें माफी- राठौड़

भाजपा शासित सरकारों में पैरामिलिट्री फोर्सेज व पुलिस के सहयोग से ट्रकों में दो नंबर का पैसा भरकर बीजेपी के दफ्तरों तक पहुंचाने का जो बेबुनियाद व बिना प्रमाण के आरोप लगाया है उसकी मैं करता हूं कड़ी निंदा, अगर सीएम गहलोत के पास इसके कोई प्रमाण हैं तो दिखाएं और यह भी बताएं कि अब तक क्यों रहे चुप?- राजेन्द्र राठौड़

320 214 15151110 thumbnail 3x2 kkk
320 214 15151110 thumbnail 3x2 kkk

Politalks.News/Rajasthan. बीते रोज स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास, पीसीसी कार्यालय और एसएमएस स्टेडियम में झंडारोहण किया और जनसमूह को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा और मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पैरामिलिट्री की फोर्स ट्रक में भरकर बॉक्स में पैसा लाते हैं, जिसे BJP के दफ्तर के पीछे से अंदर लाया जाता है. पैसों की गाड़ी पुलिस की होती है. इनकी सिक्योरिटी ह, इनकी ही सुरक्षा है तो पकड़ेगा कौन? इस पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपनी आदत के अनुसार भाजपा शासित सरकारों में पैरामिलिट्री फोर्सेज व पुलिस के सहयोग से ट्रकों में दो नंबर का पैसा भरकर बीजेपी के दफ्तरों तक पहुंचाने का जो बेबुनियाद व बिना प्रमाण के आरोप लगाया है उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. अगर सीएम गहलोत के पास इसके कोई प्रमाण हैं तो दिखाएं और यह भी बताएं कि अब तक चुप क्यों रहे?

इससे पहले सोमवार को अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, देश में करप्शन खत्म करने के लिए नोट बंदी की गई थी लेकिन 5 हजार के नोट का चलन बंद करके, दो हज़ार का नोट लाया गया जबकि सब जानते हैं कि दो हजार का नोट कम जगह घेरता है. सीएम गहलोत ने कहा कि गोवा में मणिपुर में अरुणाचल प्रदेश में फिर कर्नाटक और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारी बदल दी गई. ये सरकारें आलू प्याज से नहीं बदली गई, बल्कि ये बड़े बड़े सूटकेस के अंदर जो था उससे बदली गई है. यही नहीं गहलोत ने आगे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, पैरामिलिट्री की फोर्स ट्रक में भरकर बॉक्स में पैसा लाते हैं, जिसे BJP के दफ्तर के पीछे से अंदर लाया जाता है. पैसों की गाड़ी पुलिस की होती है. इनकी सिक्योरिटी है इनकी सुरक्षा है पकड़ेगा कौन ये एक बड़ा षडयंत्र है जो चल रहा है लेकिन अंतिम जीत हमारी होगी.

यह भी पढ़ें: गहलोत का पायलट पर जुबानी हमला- कार्यकर्ताओं को भड़काने वालों को पता भी है क्या होता है मान सम्मान

सीएम गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिग्गज बीजेपी नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जहां एक ओर प्रत्येक देशवासी भारतीय जवानों की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जी ऐसे बचकाने बयान देकर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात पैरामिलिट्री फोर्सेज व पुलिस के जवानों की भावनाओं को आहत पहुंचा रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि यक्ष प्रश्न यह है कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पास नोटबंदी के नाम पर पैरामिलिट्री के ट्रकों में भाजपा कार्यालयों में पैसा पहुंचाने के आरोपों को लेकर कोई ठोस सबूत है तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं करते? उन्हें इसकी कोई जानकारी थी तो वह इतने दिनों तक चुप क्यों रहे ?

यह भी पढ़ें: जिंदगी में अंतिम सांस तक गरीब को गणेश मानकर करता रहूंगा सेवा- आजादी के दिवस पर बोले CM गहलोत

राजेन्द्र राठौड़ ने आगे सीएम गहलोत से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा के विपरीत अशोक गहलोत जी अनर्गल बयानबाजी करके पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का निरंतर अपमान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी को अपने इस बयान को वापिस लेकर तत्काल रूप से माफी मांगनी चाहिये.

Leave a Reply