जिंदगी में अंतिम सांस तक गरीब को गणेश मानकर करता रहूंगा सेवा- आजादी के दिवस पर बोले CM गहलोत

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को रेवड़ी कहना गलत है, विदेशों में बुजुर्गों को मिलता है वीकली पैसा, स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव युवा पीढ़ी को होना चाहिए समर्पित, आजादी के वक्त जहां देश में सुई नहीं बनती थी, आज देश कहां तक आ पहुंचा है, यह युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए- गहलोत

'सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को रेवड़ी कहना है गलत'
'सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को रेवड़ी कहना है गलत'

Politalks.News/Rajasthan. आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस पुरे जोश और उल्लास के साथ मना रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया और इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने सेवादल के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. सीएम अशोक गहलोत ने इसके बाद छोटी चौपड़ पर सभा को संबोधित किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. इसके साथ ही सचिवालय के साथ साथ पीसीसी द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.

इन सबके बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह 9 बजे अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया और पुष्प चक्र अर्पित किया. सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर सीएम गहलोत SMS स्टेडियम पहुंचे. यहां झंडा फहराने के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘सबसे पहले तो समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को आजादी के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव युवा पीढ़ी को समर्पित होना चाहिए. आजादी के वक्त जहां देश में सुई नहीं बनती थी, आज देश कहां तक आ पहुंचा है. यह युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए. देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं. देश को आजाद कराने में जो शहीद हुए हैं, युवा पीढ़ी उन्हें याद रखे.’ गहलोत ने SMS स्टेडियम में संबोधन में PM मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर कहा कि ‘सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को रेवड़ी कहना गलत है. विदेशों में बुजुर्गों को वीकली पैसा मिलता है.’

यह भी पढ़े: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद खत्म करने का दिया संदेश, बताई मन की पीड़ा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘आज मैंने 14वीं बार तिरंगा फहराया है, मेरे लिए यह गर्व की बात है. प्रदेशवासियों ने मुझे इसका मौका दिया है. मैंने भी गरीब को गणेश मानकर काम किया है और आगे भी करेंगे. महात्मा गांधी ने कहा था समाज के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति का हित देखकर फैसला करो, उसी रूप में हमारी सरकार गरीब के लिए काम कर रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था झंडे को झुकने नहीं देंगे. संविधान की भावना को देश की जनता दिल में रखे. देश के युवाओं के कंधों पर पर कल का भारत है.’ वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने जालोर में हुई दलित छात्र की मौत पर कहा कि, ‘छुआछूत मानवता पर कलंक है. आज जो देश में हिंदुत्व की बात करते हैं, उन्होंने धर्म के नाम पर मुल्क 2 के टुकड़े करवा दिए. जबरदस्ती जिद करके हिंदू-मुसलमान के नाम पर दो देश बनवा लिए.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘एक समय इंदिरा गांधी के ज़माने में 90 हजार से अधिक जनरल-कर्नल-सैनिकों को सरेंडर करवा दिया था, इसीलिए अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि ये दुर्गा का रूप हैं. वो दिन हम आज भी भूले नहीं हैं. आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन ये दुर्भाग्य है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान याद तक नहीं है. होना चाहिए था कि आज के दिन वे बहुत बड़ा दिल दिखते और 56 इंच का सीना दिखते हुए जिन्होंने देश के लिए सेक्रिफाइजेज किए, जो कुछ आधार और नींव बने हैं देश की उन्हें याद करना भी भूल गए. मैं कहना चाहता हूं एनडीए गवर्नमेंट के लोगों से कि आप बनाओ, हम आपके साथ हैं, घर-घर तिरंगा करो हम आपके साथ हैं, पर जिन लोगों ने सेक्रिफाइज किया है अगर उनका नाम भी नहीं लोगे आप तो एक दिन आपका नाम भी मिट जाएगा देख लेना.

यह भी पढ़े: भारत पहले से विश्व गुरु, किसी के बनाने से नहीं बनने जा रहा, लाल किले से जो कहा उसे करें पूरा- अखिलेश

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘मैं कह सकता हूं क्योंकि सच्चाई सच्चाई ही होती है, क्या आरएसएस और बीजेपी को नहीं चाहिए कि पंडित नेहरू जो इतनी बड़ी हस्ति थी, मुख्य भूमिका थी, आनंद भवन दे दिया देश को, स्वराज भवन दे दिया देश को, अरबों की संपत्ति देश को दान कर दी गई है और क्या नहीं किया, उनका कोई नाम ले रहा है? आप खाली इवेंट के रूप में सालभर, डेढ़ साल आप प्रोग्राम कर लो, राजनीतिक लाभ लेने के लिए बात कर लो, लेकिन मैंने इसे इवेंट नहीं मानता.’ आज देश में बेरोजगारी और महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है, उससे ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.’ वहीं जब सीएम गहलोत से पत्रकारों से सवाल पुछा कि, ‘इंद्रेश ने और मीनाक्षी लेखी ने कल बंटवारे पर और गांधी जी पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से ये बंटवारा हो गया.’

पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मैं ये कहना चाहूंगा कि जो हिंदुत्व के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, इनको मैं पूछना चाहूंगा कि पाकिस्तान बन गया धर्म के नाम पर, वो आज बर्बाद हो गया है. अगर देश हिन्दू राष्ट्र बन गया तो फिर तमिलनाडु क्या करेगा आपका? तमिलनाडु में जब पंडित नेहरू ने कानून पास किया था कि 15 साल तक तो आप हिंदी-इंग्लिश लोकल भाषा रहेगी, उसके बाद में देश में हिंदी बनेगी राजभाषा, भाषा रहेगी. उसको लेकर जब 15 साल पूरे हुए 1965 में, उस वक्त तमिलनाडु के लोगों ने आत्मदाह कर लिया. इनको पूछो कि आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हो, जब हिंदू राष्ट्र बन जाएगा तब अगड़े-पिछड़े हैं, आप छुआछूत को मिटाने की बात क्यों नहीं करते हो.’

यह भी पढ़े: दलित बच्चे की मौत पर शुरू हुई सियासत, CM गहलोत ने किया बड़ा एलान तो पायलट ने दिया बड़ा बयान

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आप अगर ईमानदारी से देश की भलाई करना चाहते हो, हिंदुओं की बात करना चाहते हो, हिंदू हित की बात करना चाहते हो तो मेरा मानना है कि तुम पहले एक काम करो कि छुआछूत मिटाने का अभियान शुरू करो. खुद घरों में जाओ शेड्यूल्ड कास्ट के दलितों के यहां, उनके साथ बैठकर उनकी थाली में खाना खाओ साथ में खाना खाओ. नाटक करना बंद करो. बीजेपी वाले, आरएसएस वाले, छुआछूत मिटाएं, ओबीसी-एससी-एसटी भेदभाव खत्म करें, सभी को एकसमान हिंदु करें, तब मालूम पड़ेगा कि इनकी नीयत हिंदुओं के लिए है. अरे दुनिया के इतिहास में गवाह है कि जहां-जहां धार्मिक रूप से राजनीति हुई है, चुनाव जीते जाते हैं, उसके बाद में वहां पर हिटलरशाही होती है.’

Leave a Reply