Politalks.News/UttarPradesh. आज पूरा देश आजादी के 75 साल का अमृतकाल पूरा होने पर 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मना रहा है. इस खास मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. तो वहीं देश के कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों एवं पार्टी प्रमुखों ने तिरंगा फहराकर देश के लिए जान गंवाने वाले शहीद क्रांतिकारियों को याद किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंच तिरंगे को सैल्यूट करते हुए देशवासियों और प्रदेशवासियों को 15 अगस्त की बधाई दी. यही नहीं अखिलेश यादव ने ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जहां हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं, वहां चिंता करने का सवाल यह भी है कि क्या देश के आखिरी व्यक्ति का जीवन स्तर बेहतर हुआ है, जो सबसे गरीब समाज का है उसके जीवन में क्या बदलाव आया है.’
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘भारत की आज़ादी को लेकर ना जाने कितने लोग शहीद हुए लोगों ने अपनी जान तक न्योछावर कर दी. जहां आज 15 अगस्त की आज़ादी की खुशियां मना रहे हैं, वहीं उन शहीदों को भी हम याद करते हैं जिनकी कुर्बानी से हमें आज़ादी मिली. समाजवादियों ने हमेशा राष्ट्रीय त्योहारों को मनाया है.15 अगस्त हो या 26 जनवरी हो, बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. देश और लोकतंत्र कैसे मजबूत हो जो हमें संविधान मिला उस संविधान पर देश कैसे चले उस पर समाजवादी लोग हमेशा काम करते रहे हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जहां सत्य, अहिंसा का रास्ता दिखाया और पूरा देश उनके साथ जुड़ गया, मैं बधाई देता हूं, मुबारकबाद देता हूं.’
यह भी पढ़े: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार-परिवारवाद खत्म करने का दिया संदेश, बताई मन की पीड़ा
अखिलेश यादव ने आगे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘जहां हम आज आजादी की खुशियां मना रहे हैं, वहां चिंता करने का सवाल यह भी है कि क्या देश के आखिरी व्यक्ति का जीवन स्तर बेहतर हुआ है, जो सबसे गरीब समाज का है उसके जीवन में क्या बदलाव आया है?’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज भी देश के सामने चुनौती इस बात की है कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महंगाई चरम सीमा पर है. उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा प्रदेश अगर महिला की सुरक्षा को लेकर देखें तो सबसे निचले पायदान में दिखाई देता है. आजादी के इतने सालों के बाद भी कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन है. अगर हम प्रेस की आजादी के आंकड़े देखें, स्वास्थ्य के आंकड़े देखें, बच्चों के स्वास्थ्य और कुपोषण के आंकड़े देखें तो हमारा देश और प्रदेश बहुत पीछे दिखाई देता है. आज जब हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं तो चिंता भी करनी है कि आने वाले समय में चुनौतियां बहुत हैं.’
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आतंकवादियों को रोकने के लिए फौज है, विभाग हैं, डिपार्टमेंट हैं, सरकार को जहां उसको रोकने के लिए काम करना चाहिए. वहीं यह भी चिंता करनी चाहिए कि आज गरीबी क्यों बढ़ रही है. महंगाई क्यों बढ़ रही है, जो इन्वेस्टमेंट की बातें हो रही हैं, वो हमारे देश में क्यों नहीं आ रहा. वो माहौल क्यों नहीं बन पा रहा है. जाति का भेदभाव कर करके अपने वोट को साधने के लिए धर्मों के बीच में नफरत फैलाकर क्या हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा, आज सबको मिलकर लोकतंत्र कैसे मजबूत हो और संविधान की व्यवस्था कैसे जनता के बीच में लागू हो, उस दिशा में काम करना है.’ पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए संबोधन का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘लाल किले से जो भी बात 15 अगस्त को कही जाए, वह कम से कम जनता के बीच में आए और दिखाई दे कि हां वो संकल्प पूरा हुआ है.’
यह भी पढ़े: दलित बच्चे की मौत पर शुरू हुई सियासत, CM गहलोत ने किया बड़ा एलान तो पायलट ने दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज के दिन का बड़ा सवाल यह है कि आज हम लोग खुशियां मनाते हुए ये न भूलें कि हमारे देश के सामने चुनौतियां बहुत हैं. भारत विश्व गुरु था, लेकिन यह किसी के बनाने से नहीं बनने जा रहा. कुछ चीजों में भारत हमेशा आगे रहा है.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘देश में बुलडोजर वहीं चलता है जहां सरकार तय करती है. भारतीय जनता पार्टी के लोग कोई भी खराब काम करें उन पर बुलडोजर नहीं चलेगा, आज जब हम खुशियां मना रहे हैं, कोई कल्पना कर सकता है कि कन्नौज जैसी घटना हो सकती है. आज 15 अगस्त है इसलिए मैं इस मुद्दे को नहीं उठा रहा हूं, जिस विधायक ने दंगा भड़काया, क्या उसके ऊपर बुलडोजर चलेगा, जाति का भेदभाव खत्म होना चाहिए, देश के सामने ये चिंता भी है और चुनौती भी है.’